
भूकंप से बांग्लादेश में हड़कंप, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Bangladesh Earthquake News: बांग्लादेश में शुक्रवार को आए तेज भूकंप ने राजधानी ढाका, नरसिंगडी और गाजीपुर जिले को झकझोर कर रख दिया। रिक्टर स्केल पर 5.7 तीव्रता मापे गए इस भूकंप में अब तक 3 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। झटके इतने तेज थे कि कई स्थानों पर लोग घबराकर अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, भूकंप के तुरंत बाद राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। ढाका और कई बड़े शहरों में झटकों के बाद बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली गुल होने से सबसे ज्यादा असर अस्पतालों, बाजारों और घनी आबादी वाले इलाकों में देखा गया।
बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पोर्टल प्रथम आलो के अनुसार, धक्का इतना जोरदार था कि ढाका के कई घरों और पुरानी इमारतों में दरारें आ गईं। कई जगहों पर घर के छज्जे और बालकनी के हिस्से गिर पड़े, जबकि कुछ इमारतों की सीढ़ियों की रेलिंग भी टूट गई। ढाका के मिंटफोर्ड अस्पताल ने पुष्टि की कि रेलिंग टूटने की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है। अस्पताल ने बताया कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
बांग्लादेश मौसम केंद्र ने बताया कि भूकंप का एपिक सेंटर नरसिंगडी था और झटके सुबह अचानक महसूस किए गए। उत्तर बंगाल के कुछ शहरों में भी इसका असर दर्ज हुआ। भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिसने सतह पर ज्यादा कंपन पैदा किया।
बांग्लादेश के भू-वैज्ञानिक हुमायूं कबीर ने कहा कि ढाका के आसपास अब तक का सबसे तेज झटका महसूस किया गया है। उनके अनुसार, यह भूकंप इंडो-बर्मा टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराव की वजह से आया। उन्होंने बताया कि इससे पहले 1997 में चटगांव में 6.1 तीव्रता का बड़ा भूकंप महसूस किया गया था।
अधिकांश घायलों का संबंध नरसिंगडी से है, जहां झटके सबसे ज्यादा महसूस किए गए। नरसिंगडी रेज़िडेंट मेडिकल ऑफिसर (RMO) फरीदा गुलशनारा कबीर ने बताया कि लोगों में भारी दहशत का माहौल है और कई लोग पैनिक अटैक की वजह से अस्पताल पहुंचे।
कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को ढाका के मिंटफोर्ड हॉस्पिटल लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान के गोंद फैक्ट्री में बॉयलर धमाका, पूरी इमारत ढह गई, 15 लोगों की मौत – VIDEO
भूकंप के बाद स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ढाका सहित सभी बड़े शहरों में अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया है। बचाव दल इमारतों की जांच कर रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की और क्षति को रोका जा सके।






