बांग्लादेश में पत्रकारों पर हमला (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद कई शहरों में हिंसा भड़क गई है। हादी इंकलाब मंच के प्रवक्ता थे और आगामी आम चुनावों में उम्मीदवार बनने की तैयारी कर रहे थे। पिछले शुक्रवार को ढाका में अपना चुनाव अभियान शुरू करते समय नकाबपोश हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी। बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया, जहां लाइफ सपोर्ट पर छह दिन रहने के बाद उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश कई बड़े शहरों में हिंसा भड़क गई। सोशल मीडिया पर हिंसा के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है, जिनमें भीड़ को ढाका के बड़े अखबारों प्रोथोम अलो और डेली स्टार के कार्यालयों में तोड़फोड़ और आग लगाते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डेली स्टार के कार्यालय पर हमला आधी रात करीब 12 बजे हुआ। हमले में 25 पत्रकारों को आग से बाहर निकालकर सुरक्षित किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादी की मौत से भड़की भीड़ ने सबसे प्रोथोम अलो और डेली स्टार के कार्यालयों के पहले ग्राउंड फ्लोर और फिर फर्स्ट फ्लोर में तोड़फोड़ की और इसके बाद आग लगा दिया। आग तेजी से फैल गई और धुएँ का गुबार फैल गया। पहला हमला प्रोथोम अलो अखबार पर हुआ, जहाँ भीड़ ने नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की।
#BREAKING: Angry mob physically attacks Senior Journalist Nurul Kabir in Dhaka. He is Editor of New Age newspaper. He was dragged out of his car and assaulted by mobsters. This is the current state of Bangladesh. Major attacks on Media houses. pic.twitter.com/uLfBc0vYRK — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 18, 2025
डेली स्टार के 25 पत्रकारों का बचाव सुबह करीब 4 बजे हुआ। मौके पर मौजूद वीडियो में वरिष्ठ पत्रकार नुरुल कबीर को भीड़ द्वारा बालों से पकड़कर पीटा गया। फायर डिपार्टमेंट को भीड़ ने इमारत तक पहुँचने से रोक दिया, जिससे बचाव में और देर हो गई। इसके अलावा जान बचाकर निकलने की कोशिश कर रहे प्रत्रकारों के बाल पकड़कर उन्हें बुरी तरह से पीटा गया।
Devastation at Dainik Prothom Alo Newspaper in Dhaka, Bangladesh. Office being ransacked and gutted by radical mob. pic.twitter.com/ZQjEfqws7X — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 18, 2025
यह भी पढ़ें: ईरान-पाकिस्तान की बड़ी कार्रवाई… एक ही दिन में 5,500 से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को निकाला बाहर
बांग्लादेश के कई अन्य शहरों में भी हिंसा की घटनाएँ सामने आई हैं, जिनमें चटगांव सहित अन्य प्रमुख शहर शामिल हैं। हिंसा ने देश में तनाव और डर बढ़ा दिया है, और चुनाव से पहले सुरक्षा और शांति की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि शरीफ उस्मान हादी की हत्या ने पूरे देश में राजनीतिक और सामाजिक अशांति पैदा कर दी है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तेजी से कदम उठाने की आवश्यकता है।