मुनीर के इशारे पर इमरान खान की बहन पर एंटी-टेरर केस, (डिजाइन फोटो)
Imran Khan Sister Alima Khan Anti Terrorism Case: पाकिस्तान में सेना और सियासत के बीच तनाव एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। आर्मी चीफ असीम मुनीर के CDF बनने के बाद से ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के खिलाफ कार्रवाई तेज होती जा रही है। अब इस टकराव की आंच इमरान खान के परिवार तक पहुंच गई है।
ताजा मामले में इमरान खान की बहन अलीमा खान समेत PTI के करीब 400 कार्यकर्ताओं पर आतंकवाद की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार रात रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर हुए धरना-प्रदर्शन के बाद की गई। इमरान खान की बहनों ने अपने समर्थकों के साथ जेल के बाहर प्रदर्शन किया था क्योंकि जेल प्रशासन ने उन्हें इमरान खान से मुलाकात की अनुमति नहीं दी थी।
पाकिस्तान के पुलिस स्टेशन सदर बेरोनी में दर्ज एफआईआर में अलीमा खान के अलावा नूरीन नियाजी, कासिम खान, आलिया हमजा, सलमान अकरम राजा, नईम पंजोथा, अल्लामा राजा नासिर अब्बास सहित कई अन्य PTI नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं। सभी पर एंटी-टेररिज्म एक्ट के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
एफआईआर के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान हालात बेकाबू हो गए थे। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने सरकार और राज्य के खिलाफ नारेबाजी की सड़कों को जाम किया और पुलिस को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोका। पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने पत्थर और कांच की बोतलें फेंककर सुरक्षा बलों पर हमला किया।
इस मामले में पाकिस्तान पीनल कोड की धारा 120 भी जोड़ी गई है जो राज्य के खिलाफ आपराधिक साजिश से जुड़ी होती है। इसके अलावा धारा 144 के उल्लंघन और पुलिस पर हमले के आरोप भी लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें बुधवार को रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधी अदालत में पेश किया गया।
PTI का आरोप है कि यह कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इमरान खान को जेल में रखकर उनके परिवार और समर्थकों को डराने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर सरकार और सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान अब भी बेचैन! भारतीय विमानों पर एयरस्पेस बैन फिर बढ़ाया; 23 जनवरी तक हवाई क्षेत्र बंद
इस घटनाक्रम ने पाकिस्तान की राजनीति में तनाव को और गहरा कर दिया है। इमरान खान पहले से ही अडियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी लगातार उनके खिलाफ हो रही कार्रवाइयों को सेना और सरकार की साजिश बता रही है। आने वाले दिनों में यह मामला पाकिस्तान की सियासत को और अस्थिर कर सकता है।