नीता मुकेश अंबानी (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र ने देश में प्रदर्शन और दृश्य कला के लिए नई मिसाल कायम करने वाले तीन ऐतिहासिक शो के साथ दुनिया के लिए अपने दरवाजे खोले है । लगभग 2 साल बाद यह सांस्कृतिक गंतव्य एंड्रयू लॉयड वेबर के ‘द फैंटम ऑफ द ओपेरा’ के उद्घाटन के साथ अपने प्रदर्शनों की सूची में एक और ऐतिहासिक शुरुआत करने के लिए पुरी तरह से तैयार है।
बता दें कि प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय नाट्य नाटकों के साथ भारत और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ लाने के अपने वादे को पूरा करने के बाद NMACC अब भारतीय दर्शकों के लिए एक ऐसा शो ला रहा है जिसे ‘दुनिया का सबसे पसंदीदा संगीत’ और मंच पर ‘सबसे शानदार प्रेम कहानी’ माना जाएगा। इसके साथ ही रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा- नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के बाद भारत और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शो दर्शकों के सामने पेश करना का हमारा लक्ष्य रहा है।
ये भी पढें : दिल्ली में यमुना के घाट पर नहीं कर सकेंगे छठ पूजा, प्रदूषण के चलते HC ने नहीं दी परमिशन
बता दें कि ये कहानी भेद्यता में सौंदर्य और प्रेम की शक्ति को उजागर करती है जो सारी बाधाओं को पार करती है। मैं आप सभी को NMACC में इस असाधारण अनुभव का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करती हूँ। ‘द फैंटम ऑफ़ द ओपेरा’ के मुताबिक ये कहानी बताता है जो पेरिस ओपेरा हाउस के नीचे छिपकर, वहाँ रहने वाले सभी लोगों पर आतंक का शासन चलाता है।
सांस्कृतिक केंद्र ने देश में प्रदर्शन और दृश्य कला के लिए नई मिसाल (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
जब फैंटम एक युवा क्रिस्टीन डे के प्यार में पागल हो जाता है, तो वह अपने आदेश को कुटिल तरीकों का इस्तेमाल करते हुए, उसकी असाधारण प्रतिभा के लिए खुद को समर्पित कर देता है। दरअसल ये इवेंट मुंबई में आयोजित होने वाला है।
ये भी पढें : बाबा सिद्दीकी की हत्या पर ओवैसी ने कही बड़ी बात, सरकार से मांगा जवाब