अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन
दुबई: इजरायल पर ईरान पर जवाबी कार्रवाई के बाद अमेरिका ने हस्तक्षेप किया है। अमेरिका ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान पर इजराइल के हमलों से हिसाब बराबर हो चुका है। अब दोनों शत्रु देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद होने चाहिए। अमेरिका ने ईरान को अब इजराइल पर जवाबी हमले करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके प्रशासन को लगता है कि इजरायली सैन्य अभियान के बाद अब दोनों देशों के बीच सीधे सैन्य हमले बंद होने चाहिए और उसने कहा कि अन्य सहयोगी देश भी इससे सहमत हैं।
अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान ने शुक्रवार को पूरे दिन अभियान के बारे में जानकारी दी। व्हाइट हाउस के नियमों के मुताबिक नाम न उजागर करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि इजरायली अभियान व्यापक, सटीक और टार्गेटेड था। उन्होंने कहा कि अमेरिका की इस हमले में कोई संलिप्तता नहीं है।
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की शुरुआत हो गई है।1 अक्टूबर के बाद से ईरान लगातार इजरायल पर हमला कर रहा है। जिसके बाद इजरायल आज जवाबी कार्रवाई किया। इजरायल ने ईरान के हमले का बदला लेते हुए करीब 26 दिनों बाद ईरान पर हवाई हमला किया है। हमले की पुष्टि करते हुए इजरायली सेना ने शनिवार 26 अक्टूबर की सुबह ईरान में सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए।
ये भी पढ़ें:-इजरायल-ईरान के युद्ध के बीच इराक हुआ अलर्ट, अगले आदेश तक सभी एयरपोर्ट पर उड़ानें की स्थगित
इजरायल ने ईरान के साथ-साथ सीरिया को भी लेपेटे में ले लिया। इजरायल ने मध्य सीरिया को निशाना बनाकर हमला किया। सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी SANA की रिपोर्ट की मानें तो इजरायल ने रात करीब 2 बजे दक्षिणी और मध्य सीरिया में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया।