अमेरिका में प्लेन क्रैश, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
America Plane Crash News: अमेरिका में एक और विमान हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कोलोराडो के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमान आपस में टकरा गए। टक्कर के तुरंत बाद दोनों विमानों में आग भड़क उठी और वे जमीन पर गिर गए। इनमें से एक विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि दूसरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
हादसे में लगभग 3 लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। इस घटना की पुष्टि मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने की है।
मीडिया को जानकारी देते हुए मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने बताया कि यह दुर्घटना कोलोराडो के फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:40 बजे हुई। बताया गया कि दोनों छोटे विमान हवा में अचानक आमने-सामने आ गए और टकरा गए।
Weather cam captures PLANE CRASH at Colorado airport
Two light aircraft collided in mid-air near Fort Morgan Municipal Airport, casualties unknown
Smoke seen in series of still images caught by FAA weather cam pic.twitter.com/TrtNLzsA8z
— RT (@RT_com) August 31, 2025
मॉर्गन एयरपोर्ट के एटीसी टॉवर पर लगे कैमरे में यह विमान हादसा रिकॉर्ड हो गया। इसकी फुटेज पुलिस और मीडिया को साझा कर दी गई है। वीडियो में दूर से उठता काले धुएं का बड़ा गुबार साफ दिखाई देता है। हादसे की जांच के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) और संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
अभी हाल ही में 12 अगस्त को अमेरिका में एक और बड़ा हवाई हादसा हुआ था। यह घटना मोंटाना के कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय सामने आई। बताया जाता है कि सोकाटा TBM 700 टर्बोप्रॉप सिंगल इंजन विमान जब रनवे पर उतर रहा था, तभी वह वहां खड़े एक खाली विमान से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों विमानों में आग भड़क उठी और पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद स्टाफ और अधिकारी घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। हादसे के बाद जांच शुरू कर दी गई है और एविएशन मंत्री ने इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
यह भी पढ़ें:- महाशक्तियों की बैठक आज, पुतिन-मोदी की मुलाकात से बदलेगा खेल… SCO समिट पर टिकी दुनिया की नजरें
एक बड़ा हवाई हादसा जनवरी 2025 को भी अमेरिका में हुआ था। उस दिन अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 5342 और यूएस आर्मी का सिकोरस्की UH-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही उड़ानें तुरंत आग की चपेट में आ गईं। यह हादसा पोटोमैक नदी के ऊपर आसमान में हुआ था। हादसे में 67 लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना रात में वर्जीनिया के अर्लिंग्टन इलाके में, रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन एयरपोर्ट से लगभग 800 मीटर की दूरी पर और जमीन से करीब 300 फीट ऊंचाई पर हुई थी।