एफबीआई, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
New Year Terror Attack Plan US: नए साल के मौके पर अमेरिका में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने नाकाम कर दिया है। एजेंसी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि नॉर्थ कैरोलिना में नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले एक संभावित आतंकी हमले की योजना का पर्दाफाश किया गया है। इस मामले में 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है जो आतंकी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित बताया जा रहा है।
एफबीआई अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पहचान क्रिस्टन स्टरडिवेंट के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह नए साल का जश्न मनाने के लिए एकत्र होने वाली भीड़ और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की योजना बना रहा था। आरोपी हथौड़े और चाकू जैसे धारदार हथियारों के जरिए हमले को अंजाम देने की फिराक में था।
जांच एजेंसियों को इस साजिश की भनक लगने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। जब एफबीआई एजेंट्स ने संदिग्ध के घर की तलाशी ली, तो वहां से एक बेहद चौंकाने वाला सबूत बरामद हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, घर से एक हाथ से लिखा नोट मिला, जिसमें आरोपी ने कम से कम 20 लोगों को चाकू से मारने की पूरी योजना विस्तार से लिखी हुई थी। इस नोट ने एजेंसियों की आशंका को और पुख्ता कर दिया।
एफबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि क्रिस्टन स्टरडिवेंट पिछले करीब एक साल से इस हमले की योजना बना रहा था। अधिकारी ने कहा कि जांच में यह सामने आया है कि आरोपी आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित था और हमले को उसके समर्थन में अंजाम देने की कोशिश कर रहा था।” फिलहाल उस पर एक विदेशी आतंकी संगठन की मदद और समर्थन करने की कोशिश से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो यह हमला नए साल के जश्न के दौरान बड़ी तबाही मचा सकता था। एफबीआई और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय के चलते इस साजिश को शुरुआती चरण में ही रोक लिया गया।
दूसरी ओर, एफबीआई निदेशक काश पटेल ने इस आतंकी साजिश को समय रहते उजागर करने में शामिल सभी एजेंसियों की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि एफबीआई और उसकी सहयोगी एजेंसियों ने कथित तौर पर आईएसआईएस से प्रेरित एक व्यक्ति द्वारा नए साल की शाम को अंजाम दिए जाने वाले एक और संभावित हमले को विफल कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- सत्ता में रहकर भी खाली जेब! बांग्लादेश के नेताओं की इनकम सुनकर उड़ जाएंगे होश, क्या कहते हैं आंकड़े
उन्होंने बताया कि इस मामले में जल्द ही एफबीआई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए विस्तृत जानकारी साझा करेगी। साथ ही उन्होंने इस अभियान में सहयोग करने और कई निर्दोष लोगों की जान बचाने में मदद करने वाले सभी साझेदारों का आभार जताया। इस घटना के बाद अमेरिका में सुरक्षा एजेंसियां एक बार फिर सतर्क हो गई हैं और बड़े सार्वजनिक आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।