ट्रंप के शपथ ग्रहण पर झुका रहेगा US का झंडा
वाशिंगटन: जहां एक तरफ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं, लेकिन आपको यह जानकर गजब हैरानी होगी कि इस खास मौके पर अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
संभवतः अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी राष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह के दौरान उस देश का राष्ट्रीय झंडा ही शान से लहरा नहीं होगा। यह आदेश निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिया है, जिनका कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होने जा रहा है।
जानकारी दें कि, बीते 29 दिसंबर को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर की मृत्यु के बाद से ही अमेरिकी ध्वज आधा झुका हुआ है।निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की थी कि कार्टर की मृत्यु से 30 दिनों के लिए 28 जनवरी तक अमेरिकी झंडे झुके रहेंगे। ऐसे में कल यानी 20 जनवरी को भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ के साथ, पदभार संभालने और उनके प्रशासन के पहले हफ्ते में भी अमेरिकी झंडे आधे झुके ही रहेंगे।
विदेश की ख़बरों यहां क्लिक करें
इधर बाइडेन के इस फैसले से ट्रंप हैरान और परेशान भी हैं। वे इस बात से बहुत ही हताश हैं कि, अब जब उनके शपथ ग्रहण समारोह पर देश के राष्ट्रीय ध्वज को शान से हवा में लहराना चाहीए था, तब वह आधे झुका होगा।
अब बाइडेन के इस फैसले का ट्रंप न तो खुलकर ही विरोध कर पा रहे हैं और न ही उसका खुशी से स्वागत कर पा रहे हैं। मगर अपने शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के आधे झुके होने की कल्पना मात्र से ही ट्रंप का दिमाग और मूड दोनों ही खराब है। वह ते इस पर खुल कर अपनी हताशा जाहिर कर चुके हैं।
इस बाबत ट्रंप ने कहा कि बीते हफ्ते पूर्व राष्ट्रपति कार्टर के निधन के कारण अमेरिकी ध्वज “पहली बार भावी राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह के दौरान आधा झुका रहेगा।” कोई भी अमेरिकी इसे देखना नहीं चाहता और न ही वह इससे खुश ही हो सकता है। हालांकि वहीं ट्रंप की इस टिप्पणी पर व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि, इस फैसले पर पुनर्विचार करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।
जानकारी दें कि, डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के दौरान अपनी मां द्वारा दी गई बाइबल और लिंकन बाइबल का इस्तेमाल करेंगे। दरअसल ट्रंप की मां ने 1955 में न्यूयॉर्क के जमैका में फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च में प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई के दौरान उन्हें बाइबल दी थी जिसके कवर के निचले हिस्से पर ट्रंप का नाम लिखा है।
वहीं ट्रंप के आगामी राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिकॉर्ड 17 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक का चंदा दिया गया है। बड़े कारोबारियों और दानदाताओं ने समारोह के लिए बढ़-चढ़कर चंदा दिया है।