अली खामेनेई (फोटो- सोशल मीडिया)
तेहरान: ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई अपने पूरे परिवार के साथ अंडरग्राउंड बंकर में रहने के लिए चले गए हैं। अली खामेनेई ने यह कदम इजराइल की ओर से लगातार हो रहे हमले और उन्हें जान से मारने की धमकी के बाद उठाया है। हाल ही में खुलासा हुआ है कि इजराइल खामेनेई की हत्या की योजना बना रहा था।
इजराइल और ईरान के बीच पिछले 72 घंटों से संघर्ष चल रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से हमला कर रहे हैं। इसमें सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इजराइल ने ईरान के प्रमुख परमाणु संयंत्रों, तेल डिपो और सैन्य अड्डों पर हमला करके ईरानी सेना के कई शीर्ष अधिकारियों और वैज्ञानिकों को मार गिराया है। अब उसकी नजर अली खामेनेई पर है।
जानकार के मुताबिक, इजराइल की ओर से हो रहे लगातार हमलों को देखते हुए खामेनेई ने अंडरग्राउंड बंकर में शरण ली है, जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं। बंकर को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इतना मजबूत है कि इस पर बम या मिसाइल हमले का कोई असर नहीं हो सकता। खामेनेई के बेटे मुज्तबा और परिवार के दूसरे सदस्य भी बंकर में हैं। इस बंकर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) और ईरानी सेना प्रमुख को हवाई हमले करके मार दिया है। वहीं, ईरान के 9 से ज्यादा परमाणु वैज्ञानिक अब तक मारे जा चुके हैं। इजराइल खामेनेई को कई बार मारने की धमकी दे चुका है।
ईरान ने की हद पार तो इजराइल ने दी चेतावनी, कहा- खाली करें इलाके
एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल ने खामेनेई को मारने के लिए प्लान तक बना लिया था, लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए इंकार कर दिया। इसके कारण इजराइल ने अपना प्लान कैंसल कर दिया। हालांकि,वह कब तक रुकता है, इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसे में खामेनेई पर खतरा बढ़ गया है, इसे देखते हुए वह अपने परिवार के साथ अंडरग्राउंड बंकर में शरण ले ली है और वह अब यहीं से इजराइल के खिलाफ युद्ध का नेतृत्व करेंगे।