एयर इंडिया फ्लाइट की मंगोलिया में इमरजेंसी लैंडिंग , सांकेतिक तस्वीर
San Francisco to Delhi Flight Emergency Landing: एयर इंडिया ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि उसकी सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली आने वाली एआई174 फ्लाइट को तकनीकी खराबी की आशंका के चलते रास्ते में ही मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में लैंड करवाना पड़ा।
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि 2 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से रवाना हुई फ्लाइट एआई174 को उड़ान के दौरान संभावित तकनीकी खराबी का संकेत मिला। सावधानी बरतते हुए विमान को उलानबटार डायवर्ट किया गया, जहां यह सुरक्षित रूप से लैंड हुआ।
कंपनी ने आगे बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और विमान का पूरी तरह से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि समस्या का कारण पता लगाया जा सके। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने सभी पार्टनर्स के साथ मिलकर यात्रियों की मदद कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उनकी मंजिल तक पहुंचा दिया जाएगा। एयर इंडिया ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि अचानक उत्पन्न स्थिति के कारण यात्रियों को हुई परेशानी के लिए हमें खेद है। एयर इंडिया में यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एयर इंडिया के फ्लाइट ट्रैकिंग सिस्टम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एआई174 फ्लाइट ने 2 नवंबर दोपहर 2 बजकर 47 मिनट पर सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरी थी और शाम करीब 7 बजकर 40 मिनट पर उलानबटार में लैंडिंग की गई।
यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की किसी इंटरनेशनल फ्लाइट को तकनीकी समस्या के कारण डायवर्ट करना पड़ा हो। अक्टूबर 2024 में मुंबई से न्यू जर्सी (न्युवार्क) जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई191 को भी उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी की आशंका के चलते मुंबई वापस लौटना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:- TTP ने जिन्ना की फोटो पर बरसाए जूते, खैबर पख्तूनख्वा के एक स्कूल से VIDEO वायरल, PAK में मचा बवाल
एयरलाइन ने उस समय बताया था कि विमान के चालक दल को एक संदिग्ध तकनीकी समस्या का पता चला जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर विमान को वापस मुंबई लाया गया। सभी यात्री सुरक्षित थे और विमान का निरीक्षण किया गया। बार-बार सामने आ रही इन घटनाओं के बीच एयरलाइन की सुरक्षा प्रणालियों पर निगरानी और रखरखाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि कंपनी का कहना है कि वह प्रत्येक उड़ान से पहले सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करती है।