ब्रिटेन से पुतर्गाल तक शोक की लहर, अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में सवार थे 61 विदेशी नागरिक
अहमदाबाद: एयर इंडिया के आधिकारिक बयान के अनुसार, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। यह जानकारी सामने आने के बाद ब्रिटेन, कनाडा और पुर्तगाल में यात्रियों की जानकारी को लेकर परिजनों में चिंता बढ़ गई है और साथ ही इन देशों की सरकारें भी सक्रिय रूप से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
ब्रिटेन के उच्चायोग ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की जानकारी रख रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर स्थिति की जांच कर रहे हैं। हमारी संवेदनाएं इस हादसे से प्रभावित सभी परिवारों के साथ हैं। ब्रिटिश अधिकारियों ने अपने नागरिकों की सुरक्षा और आवश्यकता पड़ने पर मदद सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ सीधा संपर्क बनाए रखा है।
पुर्तगाली दूतावास और कनाडाई विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए तत्परता से कार्य किया। इस घटना में पुर्तगाल के सात नागरिक शामिल थे। वहीं, कनाडा का केवल एक नागरिक इस हादसे का शिकार हुआ हो, लेकिन ऐसी दुर्घटनाओं में किसी एक व्यक्ति की सुरक्षा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर चिंता का विषय होती है।
We are aware that a flight from Ahmedabad to London has crashed near Ahmedabad airport.
We are working with local authorities to urgently establish the facts and provide support. Our thoughts are with all those affected.https://t.co/F4EhI9H9Qx
— UK in India🇬🇧🇮🇳 (@UKinIndia) June 12, 2025
Ahmedabad Plane Crash: हवा में क्या हुआ? जानें ब्लैक बॉक्स कैसे बताएगा अहमदाबाद क्रैश की पूरी कहानी
पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर लगभग 2 बजे उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना मेघनीनगर इलाके में घटी, जिसके बाद आकाश में धुएं का काला बादल छा गया। अग्निशमन विभाग और रेस्क्यू टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
इस घटना के बाद, भारत सरकार ने सभी विदेशी दूतावासों को इस दुर्घटना की सूचना दी और उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। साथ ही, उन यात्रियों की सूची भी दूतावासों को प्रदान की गई, जो भारतीय नागरिक नहीं थे।