इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बनी सहमति (सौ. सोशल मीडिया)
Israel Gaza War: इजरायल और हमास के बीच चल गाजा में संघर्ष को समाप्त करने पर 15 महीने के लिए समझौते पर सहमति बन गई है। इस समझौते के दौरान इजरायली बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की अदला बदली की जाएगी। यह संघर्ष को रोकने के लिए उद्देश्य से किया गया है। इस समझौते की जानकारी बुधवार को रॉयटर्स ने एक अधिकारी के द्वारा दी है। जिसके अनुसार यह समझौता मिस्त्र और कतर द्वारा मध्यस्थता के तहत हुआ है। बता दें कि इसमें अमेरिका का भी समर्थन प्राप्त है। इसका ऐलान ट्रंप ने भी किया है कि इजराइली बंधकों को जल्द ही रिहा किया जाएगा।
Breakthrough in Gaza; Israel-Hamas agree to ceasefire deal: Sources
Read @ANI Story l https://t.co/iCefMkTNei#Israel #Gaza #Ceasefire #Hamas pic.twitter.com/rYGreTLebw
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2025
बता दें कि गाजा में युद्ध अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था। ऐसा तब हुआ जब हमास के सशस्त्र हमलावरों ने इजरायल की सुरक्षा दीवार को तोड़कर इजराइल के 1200 से अधिक सैनिकों और नागरिकों की हत्या की थी। इस दौरान 250 से अधिक इजराइल और विदेशी नागरिकों को बंधक भी बनाया गया था। जिसके बाद इजरायल ने गाजा पर हमला किया था. जिसमें अब तक करीब 46000 से भी ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। गाजा में युद्ध की वजह से स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लाखों लोग सर्दी में तंबी और अस्थायी शरण स्थलों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं।
इजरायल और हमास के बीच यह समझौता इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को होने वाला है। जिसकी वजह से इस समझौते को जल्द लागू करने की मांग रखी गई थी और ट्रंप ने बार बार यह चेतावनी दी थी कि अगर बंधकों को नहीं छोड़ा गया तो परिणाम भी गंभीर हो सकते हैं।
विदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इजराइल में इस समझौते को राजनीतिक लाभ के तौर पर भी देखा जा सकता है। क्योंकि इस संघर्ष के कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ जनता में काफी गुस्सा था। बता दें कि जनता में इस बात को लेकर काफी गुस्सा हैं कि 7 अक्टूबर 2024 को देश की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई। इसे इजराइल के इतिहास का सबसे घातक दिन माना गया था। बंधकों की वापसी से नेतन्याहू की छवि पर पड़ने वाला प्रभाव भी कुछ स्तर तक कम हो सकता है।