अफ्रीकी देश में ट्रांसफॉर्मर बना काल, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
बांगुई: सेंट्रल अफ्रीका की राजधानी बांगुई में एक स्कूल में बुधवार को हुए विस्फोट के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 29 बच्चों की जान चली गई और 260 से अधिक घायल हो गए। राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह घटना बार्थेलेमी बोगांडा हाई स्कूल में तब हुई जब स्कूल परिसर में एक खराब विद्युत ट्रांसफॉर्मर को दोबारा चालू किया जा रहा था।
मंत्रालय ने बताया कि अधिकांश मौतें विस्फोट से नहीं, बल्कि उसके बाद हुई भगदड़ के कारण हुईं, जिनमें 16 लड़कियां भी शामिल हैं। घटना के समय स्कूल में लगभग 5,000 छात्र परीक्षा दे रहे थे। विस्फोट की आवाज सुनते ही छात्रों में दहशत फैल गई और वे सुरक्षित स्थान की तलाश में भागने लगे, जिससे भीषण भगदड़ मच गई और कई बच्चों की मौत हो गई।
#Breaking
Une #bousculade suite à une explosion de transformateur fait une dizaine de morts cet après-midi au lycée Barthélémy #Boganda de #Bangui en #Centrafrique 🇨🇫. De nombreux blessés ont été transportés vers des hopitaux proches. pic.twitter.com/5loUFDnh5n— KOUAM JOEL HONORE (@honore123) June 25, 2025
राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी समस्या उत्पन्न होने पर ENIRCA (इएनइआरसीए) की मरम्मत टीम को सुधार कार्य हेतु पहले ही भेजा जा चुका था। जैसे ही सुधार हुआ और बिजली की आपूर्ति पुनर्स्थापित की गई वैसे ही, ट्रांसफॉर्मर में भीषण विस्फोट हुआ, जिसके कारण परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गया और अव्यवस्था फैल गई।
हम सरेंडर करे, ऐसा शब्द डिक्शनरी में नहीं… खामेनेई ने ट्रंप को दिया करारा जवाब
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, विस्फोट के बाद हुई अफरातफरी में सोलह छात्राओं सहित अधिकांश पीड़ितों की स्थान पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कुछ अन्य की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई। मंत्रालय ने बताया कि इस घटना में 260 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है। घटनास्थल पर उस समय लगभग पांच हजार छात्र मौजूद थे, जो परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचे थे।
विस्फोट की यह घटना अफ्रीकी देश में गहरा दुःख लेकर आई है, क्योंकि इसे स्कूली इतिहास की सबसे भीषण त्रासदियों में से एक माना जा रहा है। इसके बाद देश में बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।