अफगानिस्तान के गृह मंत्री खलीफा सिराजुद्दीन हक्कानी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Afghan Interior Minister Warns Pakistan: अफगानिस्तान के गृह मंत्री खलीफा सिराजुद्दीन हक्कानी ने सोमवार (3 नवंबर 2025) को पाकिस्तान को चेतावनी दी। हक्कानी ने कहा कि अफगानिस्तान को अब और हथियारों की जरूरत है। उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन आरोप लगाया कि कुछ देश अपने स्वार्थ की खातिर दूसरे देशों की सीमाओं का उल्लंघन करते हैं।
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए हक्कानी ने कहा कि अगर अफगानों के सब्र और सहनशीलता की फिर से परीक्षा लेने की कोशिश की, तो उसका जवाब बेहद विनाशकारी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान के पास लंबी दूरी की मिसाइल या भारी हथियार नहीं हैं, लेकिन देश का संकल्प और प्रतिज्ञा बहुत मजबूत है।
मीडिया से बात करते हुए हक्कानी ने कहा, हमारी प्राथमिकता जमीनी सुरक्षा है, लेकिन संवाद का रास्ता अभी भी खुला है। अगर हमला किया गया, तो हम अपनी जमीन की रक्षा करने में सक्षम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कतर और तुर्की में पाकिस्तान के साथ हाल की बैठकों में यह स्पष्ट किया गया कि पाकिस्तान की आंतरिक समस्याओं को अफगानिस्तान से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
“What we don’t understand is, if the problem is your own and you are capable of solving it, then why is it being imposed on us?”
— said Afghanistan’s Interior Minister Khalifa Sirajuddin Haqqani to #Pakistan regarding the #TTP. #AfghanistanAndPakistan @CJBdingo25 @DVATW 1/ pic.twitter.com/9H6lHPwmWG — Corey William (@CoreyWilliam33) October 31, 2025
उन्होंने कहा, समस्या पाकिस्तान की है। अगर आपके पास समाधान है, तो इसे हमारे साथ क्यों जोड़ा जा रहा है? हक्कानी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। हाल ही में दोनों देशों के बीच झड़प हुई, जिसमें पाकिस्तान ने काबुल, खोस्त, जलालाबाद और पक्तिका में एयरस्ट्राइक करने का दावा किया। पाकिस्तान ने टीटीपी के ठिकानों पर हमले का भी दावा किया।
इसी बीच, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तों में तनाव एक बार फिर तब और बढ़ गया, जब सोशल मीडिया पर वायरल में अफगानिस्तान के उप-आंतरिक मंत्री मोहम्मद नबी ओमारी को अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान ‘ग्रेटर अफगानिस्तान’ का नक्शा दिखाते हुए देखा गया। यह प्रांत पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित है।
𝗦𝘁𝘂𝗱𝗲𝗻𝘁𝘀 𝗶𝗻 𝗞𝗵𝗼𝘀𝘁 𝗣𝗿𝗲𝘀𝗲𝗻𝘁 “𝗚𝗿𝗲𝗮𝘁𝗲𝗿 𝗔𝗳𝗴𝗵𝗮𝗻𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻” 𝗠𝗮𝗽 𝘁𝗼 𝗧𝗮𝗹𝗶𝗯𝗮𝗻 𝗗𝗲𝗽𝘂𝘁𝘆 𝗜𝗻𝘁𝗲𝗿𝗶𝗼𝗿 𝗠𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗲𝗿
On 28 October, during a graduation ceremony in Khost province, students presented a symbolic map of “Greater… pic.twitter.com/xRsy1zqLlX — Afghan Analyst (@AfghanAnalyst2) November 2, 2025
यह भी पढ़ें: ट्रंप के दौर में खत्म हुई अमेरिका की ‘रजीम चेंज’ नीति, तुलसी गैबार्ड बोलीं- अब नहीं होंगे तख्तापलट
वीडियो में दिखाया गया है कि दो बच्चे, जो सैन्य वर्दी पहने हुए हैं, एक मंत्री को ढाल (शिल्ड) भेंट कर रहे हैं। इस ढाल पर अफगानिस्तान का नक्शा उकेरा गया है, जिसमें पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और गिलगित-बाल्टिस्तान के इलाके भी दिखाए गए हैं।