'पाकिस्तान के टुकड़े होंगे...', हवाई हमले से भड़का ये नेता, शहबाज-मुनीर को एक साथ दे डाली धमकी
Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Attack: पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा अपनी ही जमीन पर हमला किए जाने से खैबर पख्तूनख्वा में तनाव अपने चरम पर है। इसी बीच अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति और पाकिस्तान के कड़े आलोचक अमरुल्लाह सालेह ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त मे पाकिस्तान के टुकड़े होंगे और इसकी शुरुआत हो चुकी है।
पाकिस्तानी वायु सेना ने हाल ही में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर हमला करने के नाम पर खैबर पख्तूनख्वा को कुछ गांवों में भारी बमबारी की थी। इस हवाई हमले में करीब 30 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। जिससे खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले कबीलाई जनजाति के लोग नाराज है। उन्होंने आज पेशवार में आमी कोर कमांडर हाउस के बाहर मारे गए लोगों के शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
सालेह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अगर यही हमला पंजाब में होता और आम नागरिक मारे जाते, तो पाकिस्तान का क्या हाल होता? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पाकिस्तानी मीडिया ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया भी है या नहीं। उनके मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा और पूर्व FATA क्षेत्र के लोगों को हमेशा पाकिस्तान में बलि का बकरा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के टुकड़े होने की शुरुआत अब हो चुकी है और मौजूदा हालात इसी दिशा में इशारा कर रहे हैं।
सालेह ने आगे कहा कि तालिबान, पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए जहर का ही परिणाम है। लेकिन इसका इलाज आम नागरिकों पर F-16 से बमबारी करना बिल्कुल नहीं हो सकता। उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को भी निशाने पर लिया और कहा कि उन्हें अफगान जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। सालेह के मुताबिक, 2020 में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने तालिबान और आतंकवाद के समर्थन में बयान दिए थे, जिनसे आज की स्थिति और भी खराब हुई है।
यह भी पढ़ें: अल्लाह हू अकबर…हमास ने 3 फिलिस्तीनियों को सरेआम दी मौत की सजा, VIDEO देख कांप जाएगी रूह
इस पूरे घटनाक्रम ने पाकिस्तान की आंतरिक अस्थिरता और बढ़ते अविश्वास को उजागर कर दिया है। एक ओर वायुसेना अपने ही नागरिकों पर हमला कर रही है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक और सामाजिक असंतोष गहराता जा रहा है। सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान सचमुच बिखराव की ओर बढ़ रहा है, जैसा कि सालेह ने चेतावनी दी है।