6 साल की बच्ची से 45 के आदमी का निकाह (Image- Social Media)
Afghanistan: आमतौर पर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी ऐसे घर में हो, जहां वो खुश रहे। हालांकि कई देश ऐसे भी हैं, जहां बेटियों को लेकर माता-पिता की सोच बहुत अलग होती है। कुछ ऐसा ही देखा गया है मुस्लिम देश अफगानिस्तान में, जहां तालिबानी शासन है। शरिया कानून के हिसाब से चलने वाली इस सरकार में सबसे अधिक बुरी हालत अगर किसी की है, तो वो महिलाएं हैं।
तालिबानी राज में महिलाओं की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने महज 6 साल की बच्ची से शादी की। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि कि ऐसी घटना पर कानून कोई बड़ा एक्शन ले, लेकिन यहां तो तालिबानी कानून चलता है। ऐसे में जो फैसला दिया गया, उसे सुनकर आप और दंग रह जाएंगे।
बता दें कि यह शादी समारोह मरजाह जिले में आयोजित हुआ था, जहां बाकायदा निकाह हुआ और फिर बाप खुशी से अपनी बेटी को विदा भी कर रहा था। हालांकि जब मामला उजागर हुआ तो शादी करवाने वाले व्यक्ति और बच्ची के पिता को अरेस्ट कर लिया गया, लेकिन अब तक उन पर कोई भी आरोप नहीं लगाए गए।
ऐसा बताया जा रहा है कि 45 साल के इस आदमी की पहले से दो शादियां हो चुकी हैं तथा लड़की के परिवार को ‘वलवार’ यानि कि बच्ची के बदले अच्छे पैसे दिए थे।
6 साल की बच्ची से तीसरी शादी करने वाले व्यक्ति और बच्ची के पिता को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हालांकि उन पर कोई भी चार्ज लगाने की जगह यह कहा गया है कि शौहर को तब तक इंतजार करना होगा, जब तक की लड़की 9 साल की नहीं हो जाती है। बच्ची फिलहाल अपने माता-पिता के साथ ही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कई सेकेंड तक हिलती रही धरती, भूकंप के तेज झटकों से फैली दहशत
तालिबान के 2021 में सत्ता वापसी करने के बाद अफगानिस्तान में बाल विवाह की घटनाएं और बढ़ गई हैं। UN Women की रिपोर्ट के अनुसार, बाल विवाह में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है।