नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा समेत चार भविष्यवक्ताओं के दावे, (डिजाइन फोटो)
2025 को लेकर कई भविष्यवक्ताओं ने ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो बहुत से लोगों को चिंतित कर रही हैं। ये चार भविष्यवक्ता, जो अलग-अलग समय और देशों से आते हैं, सभी ने 2025 में एक बड़ी संकटपूर्ण स्थिति के संकेत दिए हैं। उनकी भविष्यवाणी में विश्व युद्ध जैसा बड़ा संघर्ष, भारी प्राकृतिक आपदाएं, साइबर युद्ध, और धर्म तथा राष्ट्रवाद के नाम पर हिंसा फैलने की संभावना बताई गई है।
ये चारों भविष्यवक्ता हैं बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस, एथोस सालोमे और निकोलस औजुला। इस वजह से जिन लोगों को भविष्यवाणियों पर भरोसा है, वे इस बात को लेकर काफी भयभीत हैं।
इसमें सबसे पहला नाम साल 1911 में जन्मी बाबा वेंगा का आता है। उन्हें उनकी मृत्यु से पहले किए गए बेहद सटीक भविष्यवाणियों के कारण ‘बाल्कन की नास्त्रेदमस’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 9/11 के हमले, राजकुमारी डायना की मौत और हाल ही में म्यांमार में आए भूकंप जैसी घटनाओं की सही भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा, उन्होंने इस वर्ष के अंत तक यूरोप में एक भयानक युद्ध छिड़ने की भी भविष्यवाणी की है, जिसे उन्होंने मानवता के पतन की शुरुआत और विश्व की जनसंख्या के लिए बड़ा खतरा बताया है।
वहीं, मध्यकालीन फ्रांस के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने भी इस वर्ष बड़े संकट की बात कही है। उन्हें एडॉल्फ हिटलर के उदय से लेकर कोविड महामारी तक की भविष्यवाणियों का श्रेय मिलता है, जो उनकी 1555 में लिखी गई मशहूर पुस्तक “लेस प्रोफेटीज” में दर्ज हैं। इस पुस्तक में कहा गया है कि इस साल ब्रिटेन एक बड़े संघर्ष का सामना करेगा। नास्त्रेदमस के अनुसार, “इंग्लैंड के लोग एक भयंकर अशांति देखेंगे, जिसके किनारे पर क्रूर लड़ाइयां होंगी। ये लड़ाइयां इतनी हिंसक होंगी कि अंदर और बाहर दोनों तरफ दुश्मन मौजूद होंगे।”
इन लोगों के बाद, लंदन के हिप्नोथेरेपिस्ट निकोलस औजुला का नाम है। 38 वर्ष के औजुला का विश्वास है कि इस साल एक बड़ा युद्ध शुरू होगा। उनका कहना है कि इस वर्ष धर्म और राष्ट्रवाद के बहाने इंसानों के बीच घृणा और हिंसा के गंभीर मामले सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें- VIDEO: यूक्रेन ने रूस के 2 एयरबेस उड़ाए, ड्रोन हमले में 40 से अधिक विमान भी ध्वस्त! अब क्या करेंगे पुतिन?
अब इस सूची में अगला और चौथा नाम 38 वर्षीय ब्राजीलियन भविष्यवक्ता एथोस सलोमी भी मानते हैं कि तीसरा विश्व युद्ध नजदीक है। उनका कहना है कि इस साल का सबसे कठिन और भयंकर समय अभी आना बाकी है। यह संघर्ष पिछले सालों की तुलना में कहीं अधिक भयावह होगा क्योंकि 21वीं सदी में तकनीक और साइबर युद्ध प्रमुख हथियार बन जाएंगे। एथोस ने महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु की सटीक भविष्यवाणी कर खासी प्रसिद्धि हासिल की है, जिसके कारण उन्हें ‘जीवित नास्त्रेदमस’ के नाम से जाना जाता है।
ये चारों भविष्यवक्ता जिनमें से दो अब इस दुनिया में नहीं हैं अपनी भविष्यवाणियों की वजह से लोगों के मन में डर पैदा कर रहे हैं, खासकर क्योंकि दुनिया के कई हिस्सों में अस्थिरता बढ़ रही है। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, गाजा में हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं, और भारत-पाकिस्तान के बीच भी तनाव लगातार बढ़ रहा है।