घटनास्थल की तस्वीर, मेक्सिको
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के एक स्टील प्लांट में बुधवार को भयानक विस्फोट हो गया। विस्फोट होने की वजह से आग लग गई। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो है। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी।
ट्लाक्सकाला स्टेट सिविल प्रोटेक्शन ने कहा कि मेक्सिको सिटी से लगभग 140 किलोमीटर पूर्व में एक्लोजटोक में तड़के तीन बजे आग लगने की सूचना मिली। जिसमें एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। लेकिन उसकी हालत में बारे में जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें:-अमेरिका ने रूस और उत्तर कोरिया को दी चेतावनी, बोला- कोई कदम उठाने से पहले सोचें किम जोंग उन
एजेंसी ने एक बयान की मानें तो श्रमिकों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पिघले हुए स्टील के पानी के संपर्क में आने से विस्फोट हुआ और आग लग गई। बयान में बताया गया है कि आग पर काबू पा लिया गया और जांच जारी है। ट्लाक्सकाला की गवर्नर लोरेना क्यूएलर ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
हादसे संबधित एक्स पोस्ट
🚨Aumenta a 12 personas fallecidas y una más gravemente herida, tras explosión registrada en la fábrica de aceros SIMEC en #Xaloztoc Las investigaciones continúan en curso para determinar las causas exactas.📣 pic.twitter.com/ZxEiMaPbpr
— Es Imagen Tlaxcala 📲 (@EsImagen_Tlax) October 30, 2024
हादसा बुधवार को सुबह 3 बजे के बाद हुआ। जिसके बाद त्लाक्सकाला की नागरिक सुरक्षा एजेंसी की तत्काल प्रतिक्रिया आई। विस्फोट की तीव्रता और उसके बाद लगी आग की वजह से भारी नुकसान हुआ। जिसमें साइट पर मौजूद 12 मजदूरों की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया। जिसकी हालत के बारे में अभी जानकारी नहीं हो पाई है।