जाकिर हुसैन और मनन कुमार मिश्रा, फोटो- सोशल मीडिया
Shree Krishna Mandir Kolkata: पश्चिम बंगाल में चुनाव नजदीक आते ही धार्मिक स्थलों के निर्माण पर राजनीति तेज हो गई है। टीएमसी विधायक जाकिर हुसैन द्वारा श्रीकृष्ण मंदिर और मस्जिद बनाने की घोषणा के बाद भाजपा ने इसे हिंदुओं को लुभाने की नाकाम कोशिश बताते हुए राज्य में उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाद अब एक और विधायक और उद्योगपति जाकिर हुसैन ने धार्मिक निर्माण का कार्ड खेला है। जाकिर हुसैन ने घोषणा की है कि वे मुर्शिदाबाद में एक श्रीकृष्ण मंदिर और साथ ही मोहम्मदी मस्जिद का निर्माण कराएंगे। इस घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि मंदिर जो बनवाना चाहेगा, वह बनवा लेगा, लेकिन चुनाव के समय ऐसी चर्चा करना केवल वोटों के बंटवारे की एक रणनीति है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि आखिर अब इन मंदिरों की बात क्यों की जा रही है?
सांसद मनन कुमार मिश्रा ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि टीएमसी का इतिहास देखते हुए हिंदू इस बार उनके झांसे में नहीं आएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आज पूरे देश में सबसे ज्यादा असुरक्षित हिंदू पश्चिम बंगाल में हैं। विशेष रूप से मुर्शिदाबाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां हिंदू मजबूरी में रह रहे हैं और कोई भी स्वेच्छा से वहां नहीं रुकना चाहता। भाजपा के अनुसार, टीएमसी को लगता है कि मंदिरों की चर्चा करके वे हिंदू मतदाताओं का समर्थन हासिल कर लेंगे, लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है।
जहां एक तरफ तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया है, तो वहीं टीएमसी के ही विधायक ने श्री कृष्ण मंदिर बनाने की घोषणा कर दी है। विधायक और जाने-माने उद्योगपति जाकिर हुसैन ने घोषणा की है कि हुमायूं कबीर की बाबरी मस्जिद के बाद अब श्री कृष्ण मंदिर बनेगा, जिसकी लागत 1 करोड़ रुपए होगी। उन्होंने ये भी कहा है कि मुर्शिदाबाद में मोहम्मदी मस्जिद बनेगी। इन सब के साथ साल्टलेक के सिटी सेंटर, करुणामयी और बिधाननगर के कई इलाकों में कुछ पोस्टर देखे गए हैं। पोस्टर में भाजपा नेता ने घोषणा की है कि चार बीघा जमीन पर अयोध्या की संरचना के समान भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा और इलाके के लोगों से इसके लिए दान के रूप में एक रुपया देने का आग्रह भी किया गया है।
यह भी पढ़ें: शरीफ उस्मान हादी का हत्यारा कहां गया? बांग्लादेश पुलिस ने दिया अपडेट, बांग्लादेश में हिंसा जारी
राजनीतिक विवाद के बीच, मनन कुमार मिश्रा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का भी बचाव किया जिसमें उन्होंने हर भारतीय को हिंदू बताया था। मिश्रा ने स्पष्ट किया कि संघ का उद्देश्य मुस्लिम विरोध नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद है। उन्होंने कहा कि धार्मिक रूप से सब अलग हो सकते हैं, लेकिन राष्ट्र के प्रति प्रेम और आस्था बढ़ाना ही संघ का मुख्य लक्ष्य है। उनके अनुसार, भारत में रहने वाले को हिंदू बताना राष्ट्रवाद की बात है और इसे मुस्लिम विरोधी समझना पूरी तरह गलत है, क्योंकि संघ ने कभी किसी समुदाय का विरोध नहीं किया है।