
बंगाल में गांधी के नाम पर शुरू कर दी नई 'कर्मश्री' योजना (फोटो- सोशल मीडिया)
Mamata Banerjee Karmashree Scheme: केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने और लोकसभा में बिल पास होने के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र के फैसले को बेहद शर्मनाक बताते हुए एक बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर दिल्ली वाले राष्ट्रपिता को सम्मान नहीं दे सकते, तो हम देंगे। इसी के साथ ममता ने राज्य में महात्मा गांधी के नाम पर एक नई रोजगार गारंटी योजना ‘कर्मश्री’ शुरू करने का बड़ा ऐलान कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने इस नई योजना की घोषणा करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया जाना देश के इतिहास और बापू के अपमान जैसा है। ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया कि भले ही केंद्र सरकार ने नाम बदल दिया हो, लेकिन बंगाल सरकार गांधी जी के आदर्शों को नहीं भूलेगी। इसी उद्देश्य से राज्य सरकार की अपनी रोजगार गारंटी योजना का नाम अब महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाएगा, जिसे ‘कर्मश्री’ के नाम से जाना जाएगा।
इस दौरान ममता बनर्जी ने राज्य के विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर पश्चिम-बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे राज्य में हो रहे बदलावों को नजरअंदाज कर रहे हैं। सीएम ने बताया कि आज बंगाल देश के अग्रणी लॉजिस्टिक्स केंद्रों में से एक बन चुका है। यह दक्षिण पूर्व एशिया, पूर्वी भारत और उत्तर पूर्वी राज्यों के लिए एक मुख्य प्रवेश द्वार के रूप में काम कर रहा है। झारखंड, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों से घिरा बंगाल अब व्यापार और संपर्क का एक बड़ा केंद्र है।
यह भी पढ़ें: योगी राज में संविधान पर हमला, कथावाचक को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, चंद्रशेखर बोले- धर्म के आगे सत्ता नतमस्तक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि बंगाल एक बेहद शांतिपूर्ण राज्य है। सोशल मीडिया पर जो निगेटिव नैरेटिव और वीडियो चलाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह झूठे हैं और उनका मकसद सिर्फ राज्य की छवि खराब करना है। उन्होंने कहा कि तथाकथित सोशल मीडिया के जरिए जानबूझकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। ममता ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि ऐसी साजिशें बंगाल को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं। उनका कहना था कि सच्चाई सबके सामने है और राज्य विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसे कोई रोक नहीं सकता।






