शुभेंदु अधिकारी फोटो
कोलकता : पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर आज से कुछ ही दिनों बाद 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। इन 6 विधानसभा सीटों में तालडंगरा, सिताई, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और मदरीहाट सीट शामिल है। इस बर के उपचुनाव के मैदान में 42 उम्मीदवार ताल छोक रहे हैं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार खुफिया विभाग (IB) की रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य के बाहर भी सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है। आईबी की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने शुभेंदु की सुरक्षा बढ़ाने का ऐलान किया है। इस फैसले के बाद अब उन्हें बंगाल के अलावा दूसरे सभी राज्यों में भी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें – दिल्ली में धूल प्रदूषण पर काबू पाने के लिए शुरू होगा ‘मिस्ट स्प्रे ड्रोन’ का इस्तेमाल, जानिए कैसे करेगा यह काम
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में विपक्षी दल भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल नेता फिरहाद हाकिम के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है। भाजपा ने महिला नेता के साथ अभद्र आचरण का आरोप लगाते हुए मांग की है कि हाकिम को पूरे पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। भाजपा ने चुनाव आयोग को इस संबंध में पत्र भी भेजा है। पार्टी ने कहा कि फिरहाद हाकिम का बयान आपत्तिजनक है और आगामी उपचुनाव को देखते हुए उन पर पाबंदी लगाई जाए।
वर्तमान में नन्दीग्राम से विधानसभा चुनाव जीतकर ममता बनर्जी को हराया। 27 नवम्बर 2020 को शुभेंदु अधिकारी ने राज्य मन्त्रिपरिषद से त्याग दे दिया और इसके बाद 16 दिसम्बर को उन्होने विधानसभा से भी त्याग दे दिया। इसके बाद 17 दिसम्बर को उन्होने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर तृणमूल की समस्त सदस्यता छोड़ दी। 2 मई 2021 विधानसभा सदस्य नन्दीग्राम से भारतीय जनता पार्टी से विजय हासिल की।
यह भी पढ़ें – ट्रंप के जीतते ही बदले ड्रैगन के बोल! पहले दी बधाई फिर किया ये खास अनुरोध