
पीएम मोदी, फोटो- सोशल मीडिया
PM Modi Singur Visit Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे का आज दूसरा और अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। दोपहर लगभग 3 बजे वे हुगली जिले के ऐतिहासिक सिंगूर पहुँचेंगे, जहां वे रेलवे और बुनियादी ढांचे से जुड़ी करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने के साथ-साथ ‘परिवर्तन संकल्प जनसभा’ के जरिए सियासी बिगुल भी फूंकेगें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को पश्चिम बंगाल के सिंगूर में ₹830 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, पीएम दोपहर में सिंगूर पहुँचेंगे और लगभग 3:00 बजे एक प्रशासनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बंगाल के बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करना है। इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे, रेलवे और बंदरगाह (Ports) से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्य शामिल हैं, जो राज्य की आर्थिक प्रगति और परिवहन व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होंगे।
इस दौरे के दौरान रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों के चलने से लंबी दूरी का सफर न केवल किफायती होगा, बल्कि आम नागरिकों के लिए यह एक विश्वसनीय रेल संपर्क का माध्यम भी बनेगा। आज शुरू होने वाली ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:
• हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस।
• सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस।
• संतरागाछी-तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस।
सिंगूर का चुनाव विकास के साथ-साथ गहरे राजनीतिक संदेशों से भी जुड़ा है। लगभग दो दशकों के बाद सिंगूर एक बार फिर बंगाल की राजनीति के केंद्र में है। यह वही स्थान है जहां टाटा की नैनो कार परियोजना को लेकर उद्योग और जमीन की लड़ाई हुई थी। पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के नेतृत्व में चले भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के कारण टाटा को अपना प्रोजेक्ट गुजरात ले जाना पड़ा था। सिंगूर और नंदीग्राम के इसी आंदोलन ने 2011 में वामपंथियों के 34 साल पुराने शासन को समाप्त किया था। अब 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी इसी जमीन से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने और ममता सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।
प्रशासनिक कार्यक्रमों के ठीक बाद, प्रधानमंत्री मोदी भाजपा की ‘परिवर्तन संकल्प जनसभा’ को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर बंगाल की राजनीति में घमासान तेज हो गया है। जहां भाजपा पीएम की इस यात्रा को लेकर अत्यंत उत्साहित है, वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) इस पर हमलावर रुख अपनाए हुए है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सिंगूर की धरती से पीएम मोदी का संबोधन न केवल विकास की दृष्टि से, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति तय करने के लिहाज से भी बेहद अहम रहने वाला है।
Spectacular Bagurumba Dwhou programme in Guwahati! pic.twitter.com/MhTGiqP8eS — Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2026
यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ के चलते 19 जनवरी से बदलेगा मौसम! बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी, कोहरे का भी दिखेगा ‘कहर’
अपने दौरे के पहले दिन यानी शनिवार को पीएम मोदी मालदा में थे, जहां उन्होंने ₹3,250 करोड़ से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं की नींव रखी थी। मालदा से ही उन्होंने हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सहित चार अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। आज सिंगूर में होने वाले कार्यक्रम इसी विकास यात्रा का अगला चरण हैं, जो उत्तर और दक्षिण बंगाल को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।






