प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता शहर में रहेंगे। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
PM MODI KOLKATA VISIT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे के बाद 22 अगस्त को कोलकाता को लगभग 5200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान शहर की बेहतर कनेक्टिविटी और सड़क ढांचों के निर्माण पर है। पीएम मोदी कोलकाता में तीन नए मेट्रो रूट की शुरुआत करेंगे।
इससे लोगों को शहर के किसी भी कोने से आने -जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। वह बड़ी आसानी से एक जगह से दूसरे जगह जा सकेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आज 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले सिक्स-लेन कोना एक्सप्रेसवे की नींव भी रखेंगे।
एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद से हावड़ा, आस-पास के गांवों और कोलकाता के बीच यात्रा करने में लोगों को कम समय लगेगा। इस एक्सप्रेस वे की मदद से शहर के व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
पीएम मोदी सबसे पहले जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से नोआपाड़ा–जय हिंद विमान बंदर मेट्रो रूट का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री मेट्रो से जय हिंद विमान बंदर स्टेशन तक यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सियालदह–एस्प्लेनेड और हेमंत मुखोपाध्याय–बेलेघाटा रूट का भी उद्घाटन करेंगे। इन रूट के परिचालन से यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा। उदाहरण के लिए, सियालदह से एस्प्लेनेड जाने में अब 40 मिनट की बजाय सिर्फ 11 मिनट लगेंगे।
मोदी हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नवनिर्मित सबवे का उद्घाटन भी करेंगे और कोना एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। नई मेट्रो लाइनों से खासतौर पर आईटी हब सेक्टर-5, हावड़ा और सियालदह तक कनेक्टिविटी जबरदस्त तरीके से मजबूत होगी। इन नए रूट्स के उद्घाटन से लाखों रोजाना सफर करने वाले लोगों बहुत आसानी हो जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि कोलकाता के लोगों के बीच आना मेरे लिए हमेशा खुशी की बात होती है। कोलकाता एक ऐसा शहर जिसके विकास के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। शहर में शुक्रवार का कार्यक्रम मुख्य रूप से कनेक्टिविटी पर केंद्रित हैं।
मुख्य रूप से जिन मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें नोआपाड़ा-जय हिंद विमानबंदर, सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मार्ग शामिल हैं। जिससे, हवाई अड्डे के साथ-साथ आईटी हब क्षेत्रों के लिए लगातार संपर्क बढ़ेगा।