
प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- AI
Major fire in Kolkata: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रविवार आधी रात को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जयपुर थाना क्षेत्र के साउड़िया सिंहपाड़ा में एक कच्चे मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए। जिस समय यह हादसा हुआ, पूरा गांव गंगा पूजा के जश्न में डूबा था।
अचानक काल बनी आग हावड़ा के साउड़िया सिंहपाड़ा गांव में 21 दिसंबर की रात को यह दुखद घटना घटी। परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद एक ही कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक उनके कच्चे मकान ने आग पकड़ ली। आग इतनी भीषण थी और इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग की प्रचंड तपिश के कारण मकान की एस्बेस्टस की छत भी नीचे गिर गई, जिससे अंदर फंसे चारों लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
इस अग्निकांड ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। मृतकों की पहचान 75 वर्षीय दुर्योधन दोलुई, 42 वर्षीय दूधकुमार दोलुई, 38 वर्षीय अर्चना दोलुई और महज 14 साल की किशोरी शम्पा दोलुई के रूप में हुई है। गांव में इस हादसे के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई इस भयानक मंजर को याद कर सहमा हुआ है।
हादसे के वक्त गांव में गंगा पूजा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था, जिसके कारण अधिकतर लोग वहीं व्यस्त थे। रात करीब 12 बजे जब आग लगी, तो शुरू में किसी का ध्यान उस ओर नहीं गया। जब घर से ऊंची लपटें और चीख-पुकार सुनाई दी, तब ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें: देश में पहली बार वायुसेना के MI-17 हेलीकॉप्टर से हुई बाघिन की शिफ्टिंग, पेंच से राजस्थान तक एयरलिफ्ट
जयपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर चारों शवों को बरामद किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए उलुबेरिया के शरत चंद्र चट्टोपाध्याय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। दमकल विभाग और पुलिस की प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दुर्घटना के सटीक कारणों की पुष्टि के लिए अभी विस्तृत जांच की जा रही है।






