बीजेपी ने ममता बनर्जी को बताया हिंदू विरोधी
कोलकाता: मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासत एक बार फिर तेज हो गई है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम की रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला। भाजपा ने ममता सरकार पर हिन्दू विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उन्हें पश्चिम बंगाल की राजनीति पर धब्बा बताया।
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए दावा किया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा टीएमसी के एक स्थानीय नेता महमूद आलम के इशारे पर हुई थी और पुलिस और प्रशासन ने कुछ नहीं किया। त्रिवेदी ने सीएम ममता बनर्जी को हिंदू विरोधी बताया।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में देश में जिस तरह खास प्रकार की राजनीति चल रही है, उसे लेकर ऐसा दिखाई पड़ता है कि वह देश की आंतरिक सुरक्षा और ढांचे को नष्ट करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। उन्होंने कहा, आज न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार की हिंदू विरोधी क्रूरता अपने पूरे कुरूप रूप में सामने आ गई है।
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “…मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा SIT की रिपोर्ट के निष्कर्ष बताते हैं कि ‘सभी हमले 11 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से स्थानीय नेता महमूद आलम के निर्देश पर किए गए और पुलिस और प्रशासन ने कुछ नहीं… https://t.co/z08Ruemao5 pic.twitter.com/MbkvQjGVZb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2025
भाजपा नेता ने आगे कहा, टीएमसी और इंडिया गठबंधन और धर्मनिरपेक्षता के तथाकथित स्वयंभू नायकों का मुखौटा पूरी तरह उतर गया है। जो लोग यह सवाल करते हैं कि ‘पाकिस्तान के साथ युद्ध क्यों?’, उन्होंने मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हुए अत्याचारों के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा है।
उन्होंने आगे कहा, जब मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई तब टीएमसी के कुछ नेता कह रहे थे कि कुछ नहीं हुआ और कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई। जबकि रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि 113 घर नष्ट हो गए और लोगों को वहां से पलायन करना पड़ा।
‘आतंकवादी या ड्रग माफिया नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व आईएएस ट्रेनी पूजा खेडकर को दी राहत
वहीं एसआईटी रिपोर्ट बाहर आने के बाद ममता बनर्जी बैकफुट पर नजर आ रही हैं। ममता ने कहा कि मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे बाहर से आए लोगों का हाथ था। उन्होंने ही वहां हिंसा को अंजाम दिया। ममता ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार कई फर्जी तस्वीरें साझा कर दावा किया जा रहा है कि ये सब मुर्शिदाबाद में हुआ,लेकिन ऐसा नहीं था। हमें असली स्रोत को पहचानना होगा और कार्रवाई करनी होगी।