केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता पहुंच रहे (फोटो- सोशल मीडिया)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता पहुंच रहे हैं, जहां उनका दौरा सिर्फ कार्यक्रमों तक सीमित नहीं, बल्कि 2026 विधानसभा चुनाव की रणनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। बीजेपी इसे ‘ऑपरेशन बंगाल’ का आगाज बता रही है, जो न सिर्फ संगठनात्मक स्तर पर बदलाव का संकेत देता है बल्कि राज्य नेतृत्व को लेकर भी नई दिशा तय कर सकता है। इस दौरे के जरिए शाह बंगाल की सियासी जमीन को फिर से साधने की कोशिश करते नजर आएंगे।
इस दौरे में अमित शाह एक ओर जहां फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन करेंगे और नेताजी इंडोर स्टेडियम में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, वहीं वे पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर भी गहराई से मंथन करेंगे। बीजेपी इसे महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से जोड़ते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से आगे बढ़ाकर ‘ऑपरेशन बंगाल’ की शुरुआत मान रही है, जिसका लक्ष्य टीएमसी की पकड़ को कमजोर कर 2026 में सत्ता की ओर कदम बढ़ाना है।
प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की अटकलें
अमित शाह के इस दौरे ने प्रदेश नेतृत्व को लेकर अटकलों को भी हवा दे दी है। माना जा रहा है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ने के बाद अब नए चेहरे की तलाश शुरू हो चुकी है। हालांकि पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई, लेकिन पार्टी के भीतर मंथन जरूर जारी है। शाह वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं, जिससे संगठन की दिशा और ढांचा तय होगा।
राहुल गांधी को पुणे कोर्ट से झटका, सावरकर परिवार की वंशावली मांगने वाली याचिका खारिज
टीएमसी का हमला और बीजेपी का पलटवार
शाह के दौरे पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी ने बीजेपी को मौसमी पार्टी बताया और महिलाओं के मुद्दों पर असंवेदनशील ठहराया। इसके जवाब में बीजेपी ने इस दौरे को 2026 की रणनीतिक नींव बताया और ‘ऑपरेशन बंगाल’ के जरिए महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को पार्टी का एजेंडा बताया। शाह के कार्यक्रमों को देखते हुए यह साफ है कि बीजेपी राज्य में अपनी रणनीति को नए सिरे से आकार देने जा रही है। बता दें शाह के इस दौरे से कई तरह के बदलाव की आशंका है।