पश्चिम बंगाल पुलिस (सोर्स-सोशल मीडिया)
20,000 Gelatin Sticks Seized in Birbhum: दिल्ली में हाल ही में हुए कार विस्फोट मामले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने झारखंड से आ रही एक पिकअप वैन से 20 हजार जिलेटिन छड़ें पकड़ी हैं। अब सवाल उठ रहा है, क्या बंगाल को भी दिल्ली की तरह दहलाने की साजिश रची जा रही थी?
पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार की रात बीरभूम जिले के सुल्तानपुर नलहाटी रोड पर एक पिकअप वैन को रोका। जांच के दौरान वाहन से 50 बैग में भरी लगभग 20 हजार जिलेटिन स्टिक्स बरामद की गईं। यह वैन झारखंड के पाकुड़ से बंगाल की ओर जा रही थी। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये जिलेटिन स्टिक्स गैरकानूनी तरीके से ले जाई जा रही थीं। झारखंड और बंगाल पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अब जांच एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं यह मामला दिल्ली विस्फोट या फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से तो जुड़ा नहीं है।
हाल ही में दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद लगातार आतंकी साजिशों की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच बंगाल में इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से शक गहराता जा रहा है। जांच टीमें अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या दोनों घटनाओं के पीछे कोई समान नेटवर्क या मॉड्यूल काम कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि जिलेटिन छड़ें आम तौर पर खनन और निर्माण कार्यों में उपयोग होती हैं, लेकिन इनसे आसानी से विस्फोटक उपकरण भी तैयार किए जा सकते हैं। इसी वजह से बीरभूम में बरामदगी के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या-वाराणसी में धमाका करना चाहते थे आतंकी, स्लीपर मॉड्यूल था एक्टिव
बीरभूम में मिली 20 हजार जिलेटिन छड़ें न सिर्फ एक बड़ी सुरक्षा चुनौती हैं, बल्कि यह सवाल भी उठाती हैं कि क्या कोई बड़ी आतंकी साजिश पनप रही थी। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं, ताकि देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों तक जल्द पहुंचा जा सके।