रेलवे ट्रैक पर महिला ने दौड़ाई कार (सोर्स- वीडियो)
हैदराबाद: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश की 34 वर्षीय महिला ने रेलवे ट्रैक पर अपनी कार दौड़ा दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह चौंकाने वाली घटना नागुलापल्ली और शंकरपल्ली स्टेशन के बीच घटित हुई।
वायरल वीडियो में महिला की एसयूवी रेलवे ट्रैक पर तेजी से चलती नजर आ रही है। वीडियो में रेलवे कर्मचारी, स्थानीय लोग और पुलिस महिला को कार से बाहर निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। जब भीड़ ने महिला को बाहर निकाला और उसके हाथ बांध दिए, तो वह चिल्लाने लगी और हाथ खोलने के लिए कहने लगी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि करीब 20 लोगों की मदद से महिला को कार से बाहर निकाला गया। वह बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रही थी और काफी आक्रामक थी। इतना ही नहीं, लड़की कार रोकने वाले स्थानीय लोगों को चाकू दिखाकर धमकाकर खुद को छुड़ाने की कोशिश भी कर रही थी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने रेलवे ट्रैक पर 7 किलोमीटर तक दौड़ाई कार, जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने स्पीड बढ़ा दी 2 घंटे ठप रहा रेल यातायात, देखिए वीडियो !!
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में गुरुवार को एक युवती के द्वारा रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा दी. इससे करीब दो घंटे तक… pic.twitter.com/wxXtRsguB5
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 26, 2025
रेलवे पुलिस एसपी चंदना दीप्ति ने बताया कि महिला मानसिक रूप से असंतुलित लग रही थी। उन्होंने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि वह हाल ही में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी और उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। हम जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्महत्या का प्रयास था जिसे वह हत्या का रूप देना चाहती थी।”
शादी का डांस चल रहा था तभी ‘मौत’ बनकर घुसी कार, सामने आया दिल दहलाने वाला VIDEO
महिला की इस घटना के बाद 10 से 15 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनके रूट बदलने पड़े हैं। इनमें बेंगलुरु-हैदराबाद एक्सप्रेस भी शामिल है। सुरक्षा कारणों से इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया। कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक को पूरी तरह बंद करना पड़ा। महिला की कार से ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।