कोर्ट के बाहर का VIDEO वायरल (Im,age- Social Media)
Alimony Dispute Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है। वीडियो में एक महिला सार्वजनिक स्थान पर एक पुरुष के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। वह उसे थप्पड़ मारती है, घूंसे चलाती है और बाल खींचती दिखाई देती है, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहते हैं। हैरानी की बात यह है कि इतनी मार के बावजूद वह पुरुष न तो पलटकर प्रतिक्रिया देता है और न ही गुस्सा दिखाता है, बल्कि पूरे समय मुस्कुराता हुआ नजर आता है।
वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना भारत के किसी फैमिली कोर्ट के बाहर की है। कहा जा रहा है कि तलाक की सुनवाई के बाद पति-पत्नी आमने-सामने आ गए थे। कथित तौर पर कोर्ट ने महिला की एलिमनी की मांग खारिज कर दी थी, जिससे नाराज होकर उसने अपने अलग रह रहे पति पर हमला कर दिया। हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नवभारत नहीं करता है। यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और दावों के आधार पर है।
एलुमनी के चक्कर में बीवी ने लिया था तलाक़..
पति ने सारी संपत्ति मां के नाम पर किया हुआ था
बीवी को मिला खाक ..😁 तलाक के बाद हंसता हुआ पिट रहा है भाई, पूरे पुरुष वर्ग की तरफ से तुझे शाबाश! 😂😜 pic.twitter.com/Yxw7moQSjW — Ankit Rawal (@ankitrawal5454) December 29, 2025
वीडियो के साथ किए जा रहे दावों के अनुसार, कोर्ट ने महिला को शून्य एलिमनी इसलिए दी क्योंकि पति ने अंतिम फैसले से पहले अपनी संपत्ति अपनी मां के नाम ट्रांसफर कर दी थी। इसी बात से गुस्साई महिला ने कथित तौर पर कोर्ट के बाहर ही पति पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें- अभिषेक अब मेरा हो गया है तो तू उसे बाबू बोलेगी? बीच सड़क आपस में भिड़ीं दो लड़कियां, देखें VIDEO
यह भी कहा जा रहा है कि महिला ने गाली-गलौज करते हुए सार्वजनिक रूप से मारपीट की। वीडियो में सबसे ज्यादा चर्चा उस व्यक्ति की मुस्कान को लेकर हो रही है, जो मार खाने के बावजूद शांत और मुस्कुराता दिखता है। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह मुस्कान शायद उस फैसले की खुशी थी, जिसमें उसे एलिमनी नहीं देनी पड़ी।