वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Winter Train Journey : सर्दी के मौसम में ट्रेन से यात्रा करना ज्यादातर लोगों को सुविधाजनक लगता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक ट्रेन कोच की खिड़की बिना कांच के दिखाई दे रही है, जिससे तेज ठंडी हवा सीधे डिब्बे के अंदर आ रही है।
इस वजह से यात्री, खासकर बुजुर्ग, ठंड से बुरी तरह कांपते नजर आ रहे हैं। वीडियो ने रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस वीडियो को विशाल शर्मा नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में विशाल ट्रेन की उस खिड़की की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि इसका कोई इलाज नहीं है। न तो इसे बंद किया जा सकता है और न ही कोई अस्थायी व्यवस्था की गई है।
खिड़की के ठीक सामने बैठे एक बुजुर्ग यात्री कंबल ओढ़े हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। विशाल बताते हैं कि इतनी ठंड में इस तरह की यात्रा किसी सजा से कम नहीं है। उनका कहना है कि सर्दी के मौसम में ऐसी हालत यात्रियों की सेहत के लिए भी खतरनाक हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें : इंडिया आते ही हॉर्न से चौंका रशियन कपल, शिलॉन्ग की सड़कों का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में विशाल सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताते हैं। उनका कहना है कि अगर कोई शरारती तत्व इस खुली खिड़की से किसी यात्री को धक्का दे दे तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कुछ लोगों ने रेलवे से सवाल पूछे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स का दावा है कि यह टूटा हुआ शीशा नहीं बल्कि ट्रेन की इमरजेंसी विंडो है। एक यूजर ने मजाक में इसे “गर्मी के लिए प्रीमियम सीट” तक बता दिया। फिलहाल यह वीडियो भारतीय रेलवे में यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर बहस का विषय बन गया है।