वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Winter Auto Jugaad : सर्दियों के मौसम में सफर करना हर किसी के लिए चुनौती बन जाता है, खासकर तब जब बात खुले वाहनों की हो। ठंडी हवा के कारण लोग बाइक और ऑटो से बचते हैं और मजबूरी में महंगी कैब बुक करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस सोच को बदलकर रख दिया है।
वीडियो में एक ऑटो रिक्शा चालक ने ठंड से बचने के लिए ऐसा देसी इंतजाम किया है कि लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स कह रहे हैं कि अगर हर ऑटो वाला ऐसा कर ले, तो कैब की जरूरत ही नहीं पड़े।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो के दोनों तरफ मोटे पर्दे लगाए गए हैं, जिससे ठंडी हवा अंदर नहीं आती। खास बात यह है कि ड्राइवर की सीट के पास पर्दों के बीच एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट भी लगाई गई है, ताकि ड्राइवर को बाहर का साफ दृश्य मिलता रहे और ड्राइविंग में कोई दिक्कत न हो।
ऑटो में बैठा पैसेंजर पूरे ऑटो का वीडियो बनाते हुए मजाक में कहता है कि उसने ठंड की वजह से कैब लेने का सोचा था, लेकिन ऑटो वाला तो “टॉप मॉडल” निकला। यह देसी जुगाड़ न सिर्फ ड्राइवर बल्कि सवारी दोनों को ठंड से राहत देता है।
ये खबर भी पढ़ें : 100 करोड़ के अपार्टमेंट से नहीं दिख रहा कुछ, DLF Camellias का ‘फेमस व्यू’ कोहरे में हुआ गायब
यह वीडियो 18 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर @mukul0112_ नाम के यूजर ने पोस्ट किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। 24 घंटे से भी कम समय में इस Reel को 8 लाख से ज्यादा व्यूज और 20 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग ऑटो ड्राइवर की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- अगर सभी ऑटो में ऐसा कवर हो जाए तो कैब की छुट्टी हो जाएगी। दूसरे ने कहा- यह तो ठंड से Z+ सिक्योरिटी है। यह वीडियो दिखाता है कि छोटे-छोटे देसी आइडियाज कैसे लोगों की रोजमर्रा की परेशानी को आसान बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा का विषय बन सकते हैं।