दूल्हा-दुल्हन वायरल वीडियो । (सोर्स - सोशल मीडिया)
Wedding Viral Video : शादी जैसे बड़े मौके पर अगर कोई सबसे जरूरी चीज भूल जाए, तो घबराहट होना लाजमी है। खासकर जब बात सिंदूर की हो, जो फेरों और शादी की रस्मों का अहम हिस्सा होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी तरह की अनोखी और मजेदार स्थिति को दिखाता है।
वीडियो में दूल्हा खुद कैमरे पर बताता है कि शादी के वक्त एक बेहद जरूरी चीज, यानी सिंदूर, वे साथ लाना ही भूल गए हैं। शादी की रस्में शुरू होने वाली होती हैं और पूरे परिवार में हल्की-सी टेंशन का माहौल बन जाता है।
वीडियो के अगले हिस्से में दूल्हा एक दिलचस्प समाधान बताता है। वह कहता है कि उन्होंने सिंदूर ब्लिंकिट से ऑर्डर कर दिया है और यह सिर्फ 16 मिनट में डिलीवर हो जाएगा। यह सुनकर परिवार के लोग हैरान भी होते हैं और हंसते भी नजर आते हैं।
दूल्हा-दुल्हन इंतजार करते हुए कैमरे पर अपनी घबराहट और उम्मीद दोनों जाहिर करते हैं। कुछ ही मिनटों बाद जैसे ही सिंदूर की डिलीवरी हो जाती है, पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ जाती है। परिवार के सदस्य तालियां बजाते हैं और शादी की रस्में बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ती हैं।
ये खबर भी पढ़ें : साथी को बचाने नदी में उतरी बंदरों की फौज: मगरमच्छ को घेरकर दिखाई एकता की ताकत, वीडियो वायरल
यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी मजेदार लग रहा है। कई यूजर्स कह रहे हैं कि इस वीडियो ने उन्हें अपने घर की शादियों के पुराने किस्से याद दिला दिए, जब किसी न किसी चीज की कमी आखिरी वक्त पर सामने आ जाती थी। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि वीडियो थोड़ा ऑफिशियल ऐड जैसा भी लगता है, लेकिन फिर भी इसका आइडिया काफी काम का है।
लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि आज के समय में क्विक डिलीवरी ऐप्स कई मुश्किल हालात में मददगार साबित हो सकते हैं। कुल मिलाकर, यह वीडियो शादी की घबराहट, टेक्नोलॉजी की सुविधा और खुशियों का ऐसा मेल दिखाता है, जिसने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है।