केले के पत्ते पर हवा में उड़ता नजर आया शख्स
Viral Video: आजकल का दौर इंटरनेट का है जहां पर किसी भी चीज की पहुंच एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से हो जाती है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके हम किसी भी इंसान को अपना हुनर दिखा सकते हैं। जहां अक्सर इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक जैसे अकाउंट पर लोग वीडियो डालते हैं और मजे करते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। कई बार लोग हाथों की सफाई की मदद से ऐसा जादू दिखा देते हैं कि उसपर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। इसी तरह का एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे लेकिन असलियत जानने के बाद पेट पकड़कर हंसने भी लगेंगे।
अपनी अजीबोगरीब क्रिएटिविटी से लोग हैरान कर देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक शख्स का है जिसमें वह केले के पत्ते पर उड़ता हुआ नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात है कि जब आप उसे देखेंगे तो लगेगा कि लड़का पत्ते पर बैठकर हवा में उड़ रहा है। दरअसल शख्स ने केले के पत्ते का इस्तेमाल करते हुए बहुत ही गज का ट्रिक निकाला है। जिसमें वह हवा में उड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी इस ट्रिक का पता चल जाएगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक केले के पत्ते पर जादू से उड़ रहा है। बता दें कि लड़का केले के पत्ते को अपने पैरों से पकड़ा है। वहीं दूसरे दोस्त डंडा पकड़े हैं जिसको पकड़कर शख्स उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो इस तरह से बनाई गई है कि व्यक्ति हवा में उड़ता हुआ नजर आ रहा है। कैमरा एंगल और एडिटिंग बहुत ही जबरदस्त है। इस वीडियो को सच्चाई सामने आने के बाद वहां मौजूद कुछ बच्चे बेहतरीन डांस करने लगते हैं।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @hyperskidsafrica नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देख चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि यह शायद सबसे अच्छी चीज़ है जो मैंने इंटरनेट पर कभी देखी है। मुझे पसंद है कि कैसे हर एक बच्चा डांस करते हुए अपनी प्रतिभा दिखा रहा है। शुरुआत के शॉट में कैमरा वर्क शानदार है। तो वहीं कई यूजर इस वीडियो की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।