वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
iPhone For Friends : आज के समय में अगर कोई व्यक्ति खुद के लिए भी आईफोन खरीदने की सोचता है, तो वह कीमत को लेकर कई बार विचार करता है। एक फोन के लिए डेढ़ लाख रुपये खर्च करना हर किसी के बस की बात नहीं होती।
लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने लोगों की सोच ही पलट कर रख दी है, जहां एक शख्स ने अपने लिए नहीं बल्कि अपने दोस्तों के लिए एक साथ 10 आईफोन खरीद डाले।
देखो जब एक दोस्त ने अपने सारे दोस्तों को “IPHONE 17 pro Max” ले कर दिया! तो एक दोस्त का रिएक्शन देखने लायक था!
🤗👇 pic.twitter.com/b1M02WyhJF — TAHKEEK..A (@Tahkeek_KSA) January 10, 2026
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने दोस्तों के साथ मोबाइल स्टोर पर मौजूद है। दोस्त उससे बार-बार कहते हैं कि एक बार और सोच ले, लेकिन वह पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता है, “सोच लिया भाई, तू फोन ले, मैं दिला रहा हूं।”
इसके बाद वह सेल्समैन से आईफोन की गिनती करवाता है, जो पूरे 10 निकलते हैं। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं। सबसे चौंकाने वाला पल तब आता है जब बिल सामने रखा जाता है। वीडियो में सेल्समैन बताता है कि 10 आईफोन का कुल बिल 14 लाख 70 हजार रुपये हुआ है।
यह सुनते ही शख्स के साथ खड़ा उसका दोस्त माथा पकड़कर हैरानी जताने लगता है। बिल के हिसाब से एक आईफोन की कीमत करीब 1 लाख 47 हजार रुपये पड़ती है। इतनी भारी रकम चुकाने के बावजूद उस शख्स के चेहरे पर किसी तरह की चिंता या झिझक नजर नहीं आती।
ये खबर भी पढ़ें : मुंबई के ट्रंप टॉवर में रहने का सपना, 10 लाख रुपये महीना किराया जानकर उड़ जाएंगे होश
वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि ये फोन iPhone 17 Pro Max हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन दोस्तों के लिए इस तरह खुलकर खर्च करना सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हैरान कर रहा है। यह वीडियो एक्स (X) प्लेटफॉर्म पर @Tahkeek_KSA नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सभी के दोस्त इतने पैसे वाले नहीं होते।” दूसरे ने कहा, “ये तो पब्लिक को बेवकूफ बनाने का तरीका लग रहा है।” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “पता नहीं मेरा दोस्त ऐसा कब करेगा।”