वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Life Struggle Quote : इंटरनेट पर वायरल हो रहे हर वीडियो की वजह सिर्फ उसका विजुअल नहीं होता, कई बार उस पर लिखा एक वाक्य पूरे वीडियो से ज्यादा असर छोड़ देता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक Reel के साथ देखने को मिल रहा है, जिसमें बारिश के बीच एक उम्रदराज शख्स अंडे की ठेली के पास खड़ा नजर आता है।
वह किसी तरह खुद को छाते के अंदर समेटे हुए है, ताकि बारिश से बच सके। वीडियो अपने आप में सादा है, लेकिन इसके ऊपर लिखा कैप्शन लोगों के दिल और दिमाग दोनों को छू रहा है।
वीडियो पर लिखा कोट – ‘जब सहना खुद को है, तो बता के तमाशा क्यों करना।’ यह लाइन जिंदगी की उस सच्चाई को सामने रखती है, जिसे हर इंसान कहीं न कहीं महसूस करता है। हर किसी का जीवन एक जैसा नहीं होता और न ही सबकी परिस्थितियां समान होती हैं।
इंसान अपनी लड़ाई अंततः खुद ही लड़ता है। ऐसे में हर दर्द, हर तकलीफ को दूसरों के सामने रखकर शिकायत बनाना जरूरी नहीं होता। यही वजह है कि यह सिंपल-सा वाक्य लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है और खुद से सवाल पूछने के लिए उकसा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : मेट्रो में तारीफ की तो लड़की ने उतारकर दे दिए कंगन, दरियादिली की कहानी ने जीता लोगों का दिल
यह Reel पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुई है। आंकड़ों की बात करें तो वीडियो को अब तक 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा व्यूज, 12 लाख से अधिक लाइक्स और करीब 1500 कमेंट्स मिल चुके हैं। यूजर्स इस कोट को ‘कड़वी लेकिन सच्ची बात’ बता रहे हैं। किसी ने लिखा कि सहना भी खुद को है और रोना भी खुद को, तो किसी ने कहा कि चुप रहकर सब सह लेना ही जिंदगी की सच्चाई है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाली अनीशा शाही (@_shahi_anisha) एक डिजिटल क्रिएटर हैं, जिनके करीब 19.5 हजार फॉलोअर्स हैं। उनकी Reels अक्सर जिंदगी से जुड़े गहरे संदेशों के चलते वायरल होती रहती हैं। यह वीडियो भी उसी कड़ी में इंसान को भीतर तक झकझोर देने वाला संदेश दे रहा है।