वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
School Boy Bunk Funny Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली बच्चे की मासूमियत और पुलिस की चालाकी मिलकर लोगों का दिन बना रही है। वीडियो में बच्चा स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर और बैग लेकर बाहर टहलता हुआ दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि वह स्कूल से बंक मारकर घूमने निकला था।
तभी गश्त कर रही पुलिस की नज़र उस पर पड़ती है और उसे रोक लिया जाता है। पुलिस जैसे ही बच्चे से सवाल पूछती है, वह साफ-साफ इंकार कर देता है कि उसने कोई बंक नहीं मारा। इसी बीच पुलिस वाला फोन पर किसी को बुलाने की बात करता है। इतना सुनते ही बच्चे के चेहरे के हावभाव अचानक बदल जाते हैं और वह घबरा जाता है।
पुलिस की यह छोटी-सी चाल बच्चे पर गहरा असर डालती है। जैसे ही पुलिस वाला शख्स कहता है कि “इसे गाड़ी में बैठाकर थाने ले चलेंगे”, बच्चा तुरंत हाथ जोड़कर रोने लगता है। वह ज़मीन पर बैठकर सांप की तरह लोट—लोट कर बार-बार माफी मांगने लगता है। बच्चा पुलिस से कहता है, “अंकल प्लीज मुझे मत ले जाओ, मेरे मम्मी-पापा मारेंगे।”
इस पर पुलिस वाला भी थोड़े मजाकिया अंदाज में कहता है, “मैं भी तो मारूंगा तुझे थाने में ले जाकर।” यह सुनकर बच्चा और भी डर जाता है और उसकी हालत देखने लायक हो जाती है। वीडियो में बच्चे की मासूम हरकतें देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : दाढ़ी से बनाया A से Z तक हर अक्षर, ब्रिटिश शख्स क्रिएटिविटी देख लोग हैरान; वीडियो वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Akshay Kumar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है। लोग जमकर इस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं। यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बेचारा सच में डर गया।” दूसरे ने कहा, “अच्छा हुआ पुलिस ने सबक सिखाया, आगे से बंक नहीं मारेगा।”
एक व्यक्ति ने मजाक में लिखा, “मम्मी-पापा मारेंगे… यह तो हर बच्चे का डर होता है।” कुल मिलाकर यह वीडियो अपनी कॉमिक टाइमिंग और बच्चे की मासूमियत की वजह से इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है।