मंदिर में चोरी करते हुए आरोपी
Silver Umbrella Stolen From Ganesh Temple: भगवान का दरबार भक्तों के लिए आस्थ, शांति और विश्वास का प्रतिक होता है। यहां हर कोई सच्चे मन से अपनी इच्छाओं को प्रकट करता है और ईश्वर की कृपा की कामना करता है। लेकिन जब इस पवित्र स्थल में चोरी होती है, तो यह घटना केवल संपत्ति की क्षति नहीं, बल्कि समाज की नैतिकता पर भी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बारां जिले से सामने आया है, यहां दिनदहाड़े गणेश मंदिर से एक शख्स भगवान का छत्र चोरी कर फरार हो गया।
राजस्थान के बारां जिले के गणेश मंदिर में दिनदहाड़े भगवान के दो चांदी के छत्र चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी कि पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। CCTV में दिखाई दे रहा है कि, एक शख्स पहले मंदिर में प्रवेश करता है। हाथ जोड़कर भगवान की पूजा करने का नाटक करता है। उसके बाद इधर-उधर देखता है और अपने जेब से कुछ निकालने का स्वांग करता है। फिर थोड़ी ही देर बाद गणेश भगवान के पास पहुंच जाता है और चांदी की छत्र चुराकर फरार हो जाता है।
राजस्थान के बारां से एक मंदिर में चोरी का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पहले भगवान की मूर्ति के सामने हाथ जोड़ता है और फिर प्रतिमा के ऊपर लगे चांदी के दो छत्र चुराकर मौके से फरार हो जाता है।#rajasthan #viral #Temple #thief pic.twitter.com/Ffy6K82hpj — NavBharat Live (@TheNavbharatliv) August 4, 2025
यह भी पढ़ें: Akola News: मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 3.70 लाख मूल्य की 7 चोरी की गाड़ियां बरामद
दिनदहाड़े मंदिर में हुई चोरी की घटना इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। साथ ही चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें चोर साफ तौर पर चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। चोरी का खुलासा तब हुआ जब मंदिर के पुजारी ने भगवान का छत्र गायब देखे। चोरी का अंदेश होने पर उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग चेक की। इस दौरान मंदिर में चोर चोरी करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। इस पर मंदिर के पुजारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने में जुट गई है।