बिजली के खंभे को देखकर शख्स ने ऐसा तंज कसा कि पाकिस्तानी भी हंसते-हंसते रह गए, वीडियो वायरल
Pakistan Viral Video : पाकिस्तान के एक बिजली के खंभे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें तारों की अराजकता देखकर शख्स ऐसा तंज कसता है कि लोग हंसने के साथ व्यवस्था पर सोचने को मजबूर हो जाते हैं।
Electric Pole Wires : सोशल मीडिया कभी लोगों को हंसाता है तो कभी सोचने पर मजबूर कर देता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग पहले ठहाके लगाते हैं और फिर सिर पकड़कर बैठ जाते हैं। वीडियो में सड़क किनारे खड़े एक बिजली के खंभे को दिखाया गया है, जिस पर बिजली और केबल के तारों का ऐसा जाल फैला हुआ है कि पहली नजर में समझ ही नहीं आता कि कौन सा तार कहां जुड़ा है।
यह खंभा पाकिस्तान का बताया जा रहा है और वीडियो बनाने वाला शख्स इसी अव्यवस्था पर तंज कसता नजर आता है। सड़क पर पानी भरा हुआ है और उसी पानी के बीच खड़ा यह खंभा किसी बड़े खतरे की ओर इशारा करता दिखता है, लेकिन इसके बावजूद वहां सब कुछ सामान्य चल रहा है।
वीडियो में शख्स इस खंभे को दिखाते हुए मजाकिया लहजे में कहता है कि अगर अंग्रेज इस खंभे को देख लें, तो वो भी खुदा पर यकीन करने लग जाएंगे और कहेंगे कि ये मुल्क वाकई में खुदा भरोसे ही चल रहा है। उसकी यह एक लाइन ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
खंभे पर सैकड़ों की संख्या में मीटर और तार इस कदर उलझे हुए हैं कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ मजाक नहीं, बल्कि एक गंभीर खतरा भी है, क्योंकि बारिश और पानी के बीच ऐसा खंभा किसी भी समय बड़ा हादसा कर सकता है।
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स इसे पाकिस्तान की व्यवस्था पर तंज बता रहे हैं तो कई लोग इसे मजेदार कंटेंट मानकर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान को आठवां अजूबा घोषित कर देना चाहिए।
दूसरे ने कहा कि इसी खंभे को साफ भी कर लिया करो, वरना कोई बड़ा हादसा हो जाएगा। वहीं एक और यूजर ने मजाक में लिखा कि वाकई यह मुल्क खुदा भरोसे ही चल रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट popartbutt143 से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं।