वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Indian Band : इंडियन म्यूज़क बैंड स्टोन कीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन का एक कोच अचानक एक मिनी-कॉन्सर्ट में बदल जाता है। यह अनोखा पल अहमदाबाद से लखनऊ की यात्रा के दौरान सामने आया, जब बैंड ने सफर के बीच अपने इंस्ट्रूमेंट निकाले और लाइव गाना शुरू कर दिया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 18 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बैंड ने कैप्शन में लिखा, “पब्लिक ट्रांसपोर्ट बन गया पब्लिक कॉन्सर्ट,” और बताया कि उन्होंने इस सफर को यादगार बनाने का बिल्कुल प्लान नहीं किया था- सब कुछ अपने आप हुआ।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में मौजूद यात्री इस अचानक शुरू हुए संगीत सत्र का भरपूर आनंद ले रहे हैं। कई लोग अपने फोन निकालकर रिकॉर्डिंग करने लगे, जबकि बाकी लोग गुनगुनाते हुए साथ देने लगे।
बैंड ने अमिताभ बच्चन की फिल्म शराबी (1984) का मशहूर गाना “इंतहा हो गई इंतजार की” गाया। कोच में मौजूद कई यात्री संगीत में खो गए और पूरी ट्रेन का माहौल बेहद खुशनुमा हो गया। कुछ लोग ट्रेन में मिलने वाली ऐसी ‘वाइब’ की तारीफ करते नजर आए, जबकि Amazon Music India ने भी पोस्ट पर मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा—“नेक्स्ट स्टेशन पे हम भी आ रहे हैं!”
ये खबर भी पढ़ें : कार तोड़ने वाले कुत्ते का वीडियो मालिक तक पहुंचा, परिवार ने कहा- ये हमारा गुमशुदा चीकू है
जहां कई लोग इस वीडियो से खुश थे, वहीं कुछ ने यह भी लिखा कि ट्रेन में हर किसी की जरूरत अलग होती है। कुछ यात्रियों ने कमेंट किया कि जिन्हें आराम करना हो, उनके लिए ऐसी आवाजें परेशानी बन सकती हैं। एक यूजर ने लिखा, “सोचो पूरे दिन सोए नहीं हो और ट्रेन में आराम करना चाह रहे हो, और फिर यह शुरू हो जाए।”
बावजूद इसके, ज्यादातर दर्शकों ने इसे एक खूबसूरत पल बताया और कहा कि ऐसे छोटे-छोटे अनुभव ही सफर को यादगार बनाते हैं। कुल मिलाकर, यह वीडियो दिखाता है कि कभी-कभी साधारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी एक खुशनुमा अनुभव का मंच बन सकता है।