जब यादें बनती हैं, परिवार बनते हैं और हम उन यादों को हमेशा संजोकर रखना चाहते हैं
नई दिल्ली: अपने जीवन के पहले 20 वर्षों में हम बचपन की बहुत सी बातें भूल जाते हैं। लगभग सभी चीजें 20 साल बाद भी हमारी याददाश्त में बनी रहती हैं। यही वह समय है जब यादें बनती हैं, परिवार बनते हैं और हम उन यादों को हमेशा संजोकर रखना चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जो उन सालों को भूल गया। ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट है कि वह व्यक्ति अपने दादा के समान उम्र का है और उसका दिमाग एक युवा व्यक्ति जैसा है।
वह अपने जीवन के उन महत्वपूर्ण 39 वर्षों को भूल गए जिनके दौरान उन्होंने शादी की और परिवार शुरू किया। अब उसे अपने परिवार, अपनी पत्नी या अपने बच्चों की याद नहीं आती। वह अब भी सोचता है कि वह बच्चा है।
ये भी पढें : सड़क पर दुल्हन अनजान लड़कों को रोककर बोली मुझसे शादी करलो, देखें फिर क्या हुआ?
दूसरा हादसा इटली में रहने वाले 60 साल के लूसियानो डी एडमो नाम के शख्स के साथ हुआ। हादसे के बाद वह अपनी जिंदगी के 39 साल भूल गया। अब वह अपनी 58 साल की पत्नी को पत्नी के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं है. उनका 30 साल का बेटा है और वह खुद को उससे भी छोटा मानते हैं। इस शख्स की याददाश्त 24 साल बाद बंद हो गई। वह अपनी पत्नी से अलग हो गए और अब अपनी 19 वर्षीय मंगेतर की तलाश कर रहे हैं, जिससे चार महीने बाद उनकी सगाई हुई थी।
La cosa più bella che ho letto oggi. Un incidente del 2019 cancella 39 anni di ricordi. Una storia incredibile raccontata da @pietropiovani https://t.co/7O72WgMZ3O
— Francesco Olivo (@franolivo2) October 21, 2024
बता दें कि हिट एंड रन एक्सीडेंट आदमी 2019 में एक विशेष समय की यादें भूल गया। दुर्घटना के बाद, वह कोमा में पड़ गया, और जब वह उठा, तो अपनी शक्ल देखकर डर गया। उसने सोचा कि वह एक जवान आदमी है, लेकिन उसकी शक्ल एक बूढ़े आदमी की तरह थी। वह यह स्वीकार ही नहीं कर पाता है कि समय बीत चुका है और वह जीवन में आगे बढ़ चुका है। उसकी पत्नी और बेटा पराये लगते हैं।
अब वह एक स्कूल में चौकीदारी का काम करता है। यह मामला वैज्ञानिकों के लिए रहस्य बना हुआ है, क्योंकि उस बूढ़े व्यक्ति को पांच साल बाद भी कुछ भी याद नहीं है।
ये भी पढें : श्रीनगर के खानयार इलाके में छिपे हैं कई आतंकी, रिहायशी इलाके में चल रहा है तलाशी अभियान