सोशल मीडिया पर शादी को लेकर काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर शादी को लेकर काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं और ये हैरान करने वाली बात है। वीडियो में चार लड़कियों को एक ही समय में मंडप में शादी करते हुए दिखाया गया है, जबकि दूसरे में दुल्हन और दूल्हे के जंगली नृत्य के वीडियो हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं, लेकिन कई ऐसे मामले भी हैं जहां दुल्हन शादी समारोह का इंतजार कर रही है लेकिन दूल्हा पहुचता ही नहीं है।
इसी बीच आज हम आपके सामने एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं जिसमें एक दुल्हन सड़क किनारे खड़ी होकर अनजान लड़कों को बुला रही है। और वो उन लड़कों कहती है कि मेरा दूल्हा भाग गया है, मुझसे शादी कर लो। दुल्हन की बात सुनते ही लड़के मौका पर ही वहा से भाग जाते हैं।
ये भी पढें : किसी की भी लोकेशन ट्रैक करने का लीगल तरीका, जानें पूरा प्रोसेस
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की रात के अंधेरे में दुल्हन की तरह खड़ी है। उसने लहंगा पहना हुआ है और पूरी तरह तैयार हैं। अचानक वह सड़क के उस पार से बाइक चला रहे लड़कों को रुकने का इशारा करती है। कम उम्र लड़के तुरंत अपनी बाइक खड़ी कर देते हैं। दुल्हन आती है, मुस्कुराती है और कहती है कि मेरा दूल्हा भाग गया। मुझसे शादी कर लो। लड़के पहले तो उसे आश्चर्य से देखते हैं। एक पल के लिए उन्हें कुछ समझ नहीं आता। लेकिन अगले ही पल वो बाइक स्टार्ट करता है और सड़क पर आ जाता है। इसी बीच बाइक पर सवार कुछ लड़के तेज आवाज में खुद को शादीशुदा बतलाते हैं। इस पूरे समय दुल्हन हंसती रहती है। अब आप सोच रहे होंगे कि वह कैसी दुल्हन है जो अपनी शादी खत्म होने से खुश है?
वीडियो पर कमेंट करते हुए यूज़र्स ने लिखा कि बच्चों की जान लोगी क्या? तो दूसरे ने लड़की के मेकअप का मजाक बना दिया और कमेंट में लिखा कि लड़के तुम्हारे मेकअप देखकर भाग गए होंगे. और कइयो ने लिखा कि इतना अच्छा ऑफर ठुकरा दिया भाई मैं सिंगल हूं, आप मुझसे शादी कर लो। और हसनें लगे, इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा है कि भाई लोगों की हालत खराब हो गई, सोचने लगे होंगे कि कहीं कोई भूत-प्रेत तो नहीं आ गई।
ये भी पढें : ट्रोलर्स के निशाने पर आए प्रभास, इस फिल्म को लेकर लगा PR स्टंट का आरोप