सोर्स- सोशल मीडिया
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर फनी मीम्स, रील्स और पोस्ट की भरमार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई पेज बने हुए जो प्रतिदिन फनी पोस्ट और रील्स शेयर करते है। कुछ यूजर अजीबो गरीब हरकत भी करते है तो कुछ चैंलेज एक्सेप्ट करते है। इन चैंलेज्स में अजीबोगरीब चैलेंज होते है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को 2 मिलियन व्यूज मिले है और हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है।
यह भी पढ़े- दशहरे पर जमकर वायरल हुए रावण के फनी वीडियो, आप भी इन वीडियो पर डालिए एक नजर
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव ने जतिन को एक चैंलेज दिया। जतिन ने चैंलेज एक्सेप्ट कर लिया। ये चैलेंज था बाजार में दूल्हा बनकर घूमने का। इंस्टाग्राम यूजर जतिन (@explore_with_jatin) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जिनके हजारों फॉलोअर्स हैं। उन्हें यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव ने उन्हें एक चैलेंज जिसे जतिन ने एक्सेप्ट कर लिया। ये चैलेंज था बाजार में दूल्हा बनकर घूमने का। जतिन, हरियाणा के सिरसा में रोरी बाजार पहुंच गए और वहां पर सभी को हैरान कर दिया।
बाजार में दूल्हा बनकर घूमता दिखा लड़का
जतिन ने चैंलेज को मान लिया और सफेद रंग की शेरवानी और लाल रंग की पगड़ी पहनकर बाजार में टहलने को निकल गया। आसपास से गुजरने वाले दर्जनों लोग उसे घूर-घूरकर देख रहे हैं। बहुत से लोगों को हैरानी हो रही है कि आखिर दूल्हा रोड पर क्यों टहल रहा है। जतिन शेरवानी पहनकर स्कूटी भी चलाते नजर आ रहे हैं। कई लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं। वीडियो के अंत में वो बोलते हैं कि अगर किसी के पास कोई और चैलेंज हो तो वो भी उन्हें बताए। लोग यह सुनकर कमेंट बॉक्स में उन्हें अलग- अलग चैंलेज दे रहे है। कोई भंडारे कराने का तो कोई लोगों की सेवा करने का चैंलेज दे रहा है।
यह भी पढ़े – मां का नाम सनी लियोनी, पिता का नाम इमरान हाशमी, यूपीपीआरबी का एग्जामिनेश फॉर्म वायरल