(Image-Social Media)
नई दिल्ली: धार्मिक स्थल आस्था का प्रतीक होता है, ऐसे में वहां ज्यादातर आध्यात्मिक चीजें ही होती है, लेकिन इसके अलावा कुछ और होता है तो उसे लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते ऐसा ही कुछ अयोध्या में हुआ है। जी हां दरअसल सरयू नदी (Saryu River) में स्नान के दौरान पति-पत्नी (Husband-Wife) किस कर रहे है, जिसे देख वहां के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई कर डाली।
दरअसल ये घटना मंगलवार की है और इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवा दंपति नदी में स्नान कर रहा है और चूंकि महिला तैरना नहीं जानती, इसलिए तेज बहाव के डर से पुरुष ने उसे पकड़ रखा है।
इस बारे में उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात कथित बदमाशों ने पुरुष और महिला को खींचकर पानी से बाहर किया और पुरुष की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। लोगों का आरोप था कि यह दंपति साथ में स्नान कर अश्लीलता फैला रहे थे। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि उसे इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दंपति और हमला करने वाले कथित बदमाशों को तलाशने का प्रयास कर रही है।
अयोध्या: सरयू में स्नान के दौरान एक आदमी ने अपनी पत्नी को किस कर लिया. फिर आज के रामभक्तों ने क्या किया, देखें: pic.twitter.com/hG0Y4X3wvO — Suneet Singh (@Suneet30singh) June 22, 2022
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पत्नी अपने पति को बचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन भीड़ के द्वारा दोनों को ही बाहर निकाल लिया जाता है। बता दें कि सरयू गंगा की सात सहायक नदियों में से एक है और इसे हिंदुओं द्वारा पवित्र माना जाता है। अयोध्या, भगवान राम की जन्मभूमि, सरयू नदी के तट पर स्थित है, ऐसे में वहां अश्लीलता फैलाना कहा तक सही है? यह सवाल सबके मन में है।