File Photo
नई दिल्ली : फिटनेस (Fitness) एक ऐसा शब्द है। जिसके पीछे आजकल बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई परेशान है। हर कोई चाहता है कि वह हेल्दी और फिट हो फिर चाहे वह बच्चे हो बड़े हो या बूढ़े हो हर कोई अपनी फिटनेस पर बेहद खास ध्यान देता है ताकि उसका मोटापा बढ़ने ना पाए क्योंकि मोटापा बढ़ना आजकल लोगों में एक आम समस्या बन गई है। जिसकी वजह से हर कोई परेशान है। खासतौर पर अगर बात हो पेट की चर्बी की।
ज्यादा मोटापा आकर्षण का कारण
मगर जहां एक तरफ लोग अपने पेट को कम करने के लिए एक से एक उपाय ढूंढते रहते हैं ताकि वह फिट हो सके और उनके पेट की चर्बी खत्म हो जाए। वहीं आज हम आपको एक ऐसे जनजाति के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर मोटापे को बेहद आकर्षक माना जाता है। जी हां, आप बिल्कुल सही सुना। इतना ही नहीं बल्कि पेट की चर्बी (Big Belly) को बढ़ाने के लिए हजारों नुस्खे अपनाते हैं ताकि वह सबसे ज्यादा मोटा हो सके।
मोटापे का कॉम्पिटिशन
दरअसल, यह जनजाति है इथोपिया की। ओमो घाटी में रहने वाले बोदी जनजाति। यहां पर एक कॉम्पिटिशन होता है। जिसमें जिसकी जितनी तोंद होती है। वह उतना आकर्षक माना जाता है और जिसकी तोंद सबसे ज्यादा निकली हुई होती है। वह कॉम्पिटिशन का विनर होता है। जिसके लिए लोग 6 महीने तक घर से बाहर ही नहीं निकलते हैं और ना ही कोई काम करते हैं। सिर्फ तरह-तरह के पकवान खाते हैं।
पीते हैं गाय का खून
हैरानी की बात तो यह है कि वह गाय के दूध को पीने के साथ-साथ गाय की नसों से खून निकालकर भी पीते हैं ताकि वह ज्यादा मोटे हो सकें। हालांकि, कॉम्पिटिशन के बाद ये लोग अपने मन मुताबिक पतले हो जाते हैं।