वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Thames River Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक छोटा-सा वीडियो क्लिप काफी चर्चा में है। वीडियो में एक आदमी लंदन की मशहूर थेम्स नदी की सीढ़ियों पर खड़ा नजर आता है और ऐसा लगता है कि वह अपने पैर धो रहा है।
वीडियो को प्रवीण नाम के एक यूजर ने शेयर कर लिखा- लंदन की थेम्स नदी में पैर धोते हुए दिखा एक भारतीय, लोग भड़के। लेकिन यह दावा कि वीडियो में दिख रहा शख्स भारतीय है, यह पूरी तरह प्रमाणित नहीं है। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वह आदमी भारत से है।
इसके बावजूद, वीडियो पर बहस छिड़ गई और कई लोगों ने इसे भारतीयों के व्यवहार से जोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर, कुछ लोगों का कहना है कि बिना सबूत किसी व्यक्ति की भारतीय बताकर उसे बदनाम करना गलत है। (अर्काइव)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
थेम्स नदी ब्रिटेन की मुख्य पहचान मानी जाती है। यह लंदन के बीचों बीच बहती है और इसके किनारे पर संसद भवन से लेकर लंदन आई और टॉवर ब्रिज जैसे बड़े टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं।
ऐसे में वहां किसी व्यक्ति का पैर धोना कई लोगों को अजीब लगा। कुछ यूजर्स ने इसे “civic sense” यानी नागरिक शिष्टाचार से जोड़ते हुए कहा कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसा करना गलत है।
ये खबर भी पढ़ें : VIRAL VIDEO : NASA के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर किया धरती के ऊपर नॉर्दर्न लाइट्स का खूबसूरत वीडियो
वीडियो पर बहस के बीच स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों की भी चर्चा हुई। थेम्स नदी में कई बार E.coli और सीवेज कंटैमिनेशन पाए जाने की रिपोर्ट सामने आती रही है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि नदी अभी भी पूरी तरह साफ नहीं है और इसमें नहाना या पैर धोना सेहत के लिहाज से जोखिम भरा हो सकता है।
कई लोगों ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि “यह पानी गंदा है” और “यहां सफाई ठीक तरह नहीं होती।” हालांकि, कुछ यूज़र्स ने कहा कि लोग अक्सर नदियों में तैरते हैं या पानी से पैर भिगोते हैं, और यह कोई अवैध काम नहीं है।