तेज प्रताप यादव और अखिलेश यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः इस समय सियासत के केंद्र में बिहार विधानसभा चुनाव है। साल के अंत में होने वाले चुनाव में एनडीए और महागबंधन में लड़ाई है। राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों की नजरें बिहार के दो नेताओं पर टिकी हुई हैं, जिसमें पहले नेता लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव हैं तो दूसरे नेता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। सब के मन में एक ही सवाल है कि क्या चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही लोग यह भी जानने को उत्सुक हैं कि क्या विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव की राजद में वापसी होगी। यदि वापसी नहीं होती तो तेज प्रताप चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है, लेकिन तेज प्रताप के सियासी भविष्य को लेकर एक नया अपडेट मिला है। यह अपडेट सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से आया है, जिसमें तेज प्रताप यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत कर रहे हैं।
अखिलेश यादव और तेज प्रताप की बातचीत
अखिलेश यादव का तेज प्रताप यादव से न केवल सियासी संबंध हैं, बल्कि दोनों राजनीतिक परिवारों में रिश्तेदारी भी है। यही वजह है कि अखिलेश यादव और तेज प्रताप अक्सर एक दूसरे से फोन पर बातचीत करते रहते हैं। पार्टी और परिवार से बेदखली के बाद तेज प्रताप ने अखिलेश यादव से शायद पहली बार बातचीत की। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आज का मौसम: उत्तर भारत में बारिश मचाएगी कोहराम, यूपी में टूटा 54 साल का रिकॉर्ड
अखिलेश ने पूछा कहां से लड़ोगे चुनाव
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अखिलेश यादव तेज प्रताप यादव से पूछते कहां से चुनाव लड़ोंगे। इस पर तेज प्रताप यादव कहते हैं चुनाव लड़ने से पहले आप से मिलने लखनऊ आएंगे। इस पर अखिलेश कहते हैं कि लखनऊ जब आना बताना मुझे, मिलकर बताना मुझे कहां से लड़ोगे चुनाव।
तेज प्रताप यादव ने वीडियो कॉल पर की अखिलेश यादव से बातचीत. वीडियो वायरल#AkhileshYadav #TejpratapYadav pic.twitter.com/2QChKPg5dN
— Vedant Sharma ( son of uttar pradesh ) (@vedant_livee) June 25, 2025
सपा से चुनाव लड़ सकते हैं तेज प्रताप यादव
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासी गलियारो में ऐसी भी चर्चा है कि तेज प्रताप यादव समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं। इससे पहले कई विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ चुकी है।