वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Atmospheric Pressure Experiment : अच्छे टीचर्स का जीवन में कितना बड़ा महत्व होता है, यह बात इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो से साफ समझी जा सकती है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में एक टीचर बच्चों को Atmospheric Pressure यानी वायु-दाब का प्रैक्टिकल देते नजर आ रहे हैं।
पढ़ाई को सिर्फ किताबों तक सीमित रखने के बजाय टीचर ने क्लासरूम में ऐसा फिजिक्स एक्सपेरिमेंट किया कि बच्चे हैरान रह गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर कागज, पानी, गिलास और आग की मदद से पूरे डेस्क को हवा में उठा देते हैं। यह नजारा न सिर्फ बच्चों के लिए रोमांचक था, बल्कि वीडियो देखने वाले लोग भी दंग रह गए।
वीडियो में टीचर सबसे पहले डेस्क पर पानी डालते हैं और उस पर कागज के पन्ने बिछाते हैं। इसके बाद वे दो गिलास लेते हैं और दोनों गिलासों के अंदर जलता हुआ कागज डालते हैं। फिर गिलास को उल्टा करके गीले कागज पर मजबूती से दबा देते हैं। कुछ देर बाद जब गिलास के अंदर आग बुझ जाती है और हवा ठंडी हो जाती है, तो अंदर कम दबाव यानी वैक्यूम बन जाता है।
इसके बाद टीचर गिलास को पकड़कर पूरा डेस्क ऊपर उठा लेते हैं। यह देखकर क्लास में मौजूद बच्चे अपनी सीट से खड़े होकर तालियां बजाने लगते हैं और एक्साइटमेंट साफ नजर आता है।
ये खबर भी पढ़ें : 101 मंजिल बाहर से चढ़ गया इंसान! ताइपे 101 पर एलेक्स होन्नोल्ड की खतरनाक चढ़ाई ने छुड़ाए पसीने
इस एक्सपेरिमेंट के पीछे की साइंस बिल्कुल सामान्य फिजिक्स है, जिसे Inverted Glass Vacuum Experiment कहा जाता है। जब गिलास के अंदर हवा गर्म होकर बाहर निकलती है और फिर ठंडी होती है, तो अंदर का दबाव कम हो जाता है। बाहर का Atmospheric Pressure ज्यादा होने की वजह से गिलास, कागज और डेस्क आपस में मजबूती से चिपक जाते हैं।
यही कारण है कि टीचर आसानी से डेस्क उठा पाते हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर मोहम्मद इरफान वारिश (@mderfanwarish) ने 26 जनवरी को पोस्ट किया था, जिसे अब तक 1 करोड़ 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 8 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग इसे ‘फिजिक्स की ताकत’ और ‘पढ़ाने का सही तरीका’ बता रहे हैं।