
ताज देखने आई विदेशी महिला ने दिए सांवले को बच्चे जन्म, फोटो ( सो. सोशल मीडिया)
Viral Video News: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो किसी रियलिटी शो के सीन जैसा लगता है, लेकिन ट्विस्ट यह है कि कोई नहीं जानता कि यह असली है या एआई (AI) से बनाया गया फेक वीडियो।
यह वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो चुका है। इसमें एक अस्पताल का कमरा दिखता है, जहां एक विदेशी महिला दो नवजात बच्चों को गोद में लिए बैठी है। उसके पास खड़ा एक पुरुष, जो उसका पति बताया जा रहा है, बेहद घबराया और हैरान दिखता है।
वीडियो में वह आदमी कहता है “ये क्या हो रहा है? क्या ये मेरे बच्चे हैं? इनकी त्वचा काली है, उनके बाल काले हैं… ये मेरे बच्चे नहीं हैं!” इसके बाद वह चिल्लाने लगता है “हे भगवान, हे भगवान!”। कुछ देर बाद वह कहता है “ये फरवरी में ताजमहल देखने भारत गई थी…” और इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच जाती है।
मैडम की कांड पकड़ा गया 😃 😃 विदेशी महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया
काले बाल और सावली त्वचा देखकर पिता हैरान
फरवरी में महिला आई थी यूपी ताजमहल देखने आई थी pic.twitter.com/pfVPNJtiy9 — kits (@iamkirtan1) November 3, 2025
वीडियो में भावनाओं का ऐसा तूफान है कि देखने वाले भी असमंजस में पड़ जाते हैं कि यह कोई फिल्मी स्क्रिप्ट है या हकीकत। हालांकि अब तक किसी विश्वसनीय स्रोत ने इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।
लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ यूजर्स ने इसे “AI जनरेटेड ड्रामा” बताया, तो कुछ ने इसे “भारतीय चमत्कार” कहकर मीम्स बना डाले। एक यूजर ने लिखा “मेड इन इंडिया”, जबकि दूसरे ने कहा, “सब कुछ ईश्वर की मर्जी से होता है।” वहीं कुछ लोगों ने वैज्ञानिक तर्क देते हुए कहा कि “जीन के आधार पर गोरे माता-पिता के बच्चे गहरे रंग के हो सकते हैं।”
वीडियो की सच्चाई चाहे जो भी हो, इंटरनेट पर यह टॉप ट्रेंड बन चुका है। हर कोई जानना चाहता है कि क्या यह एक असली घटना है या सिर्फ एक वायरल ड्रामा।
यह भी पढ़ें:- जयचंदवा भी साथ बैठा हुआ है…तेजू भईया के सामने तेजस्वी ने भरी उड़ान, VIDEO से इंटरनेट पर आया तूफान
फिलहाल, वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया हाउस या किसी सरकारी एजेंसी की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जब तक सच्चाई सामने नहीं आती, यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा और मनोरंजन का विषय बना रहेगा।






