आंध्र प्रदेश श्रीशैलम मंदिर
कुछ महीने पहले आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद में मिलावट सामने आई थी। जिसके बाद पूरे देश भर में इस मामले की चर्चा थी और जगह- जगह इसको लेकर प्रदर्शन हो रहा था। तिरुपति मंदिर का विवाद थमा ही था कि अब प्रसिद्ध श्रीशैलम देवस्थानम मंदिर के प्रसाद को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें प्रसाद में मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दे रहा है। इस वीडियो से भक्तों की चिंता बढ़ गई है।
खबरों के अनुसार, इस वीडियो को एक भक्त ने बनाया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लड्डू के अंदर एक मरा हुआ कॉकरोच है। जिसे भक्त हटा रहा है। भक्त ने जहां एक ओर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया वहीं दूसरी तरफ इसकी लिखित शिकायत भी मंदिर प्रशासन से की है।
तिरुपति मंदिर के बाद श्रीशैलम लड्डू प्रसादम में कॉकरोच! प्रसादम काउंटर पर भक्तों ने किया जोरदार प्रदर्शन प्रसादम में कॉकरोचों के बारे में पूछने वाले भक्त से अधिकारियों ने छीना लड्डू! मंदिर के ईओ श्रीनिवास राव ने कहा मामले की जांच करेंगेpic.twitter.com/aeXfS8LTNc — अभिषेक ‘अजनबी’ ✍🏻 (@abhishekAZNABI) June 30, 2025
इसके साथ ही भक्त ने लिखित शिकायत में कहा कि ‘मैं 29 जून को मैं श्रीशैलम देवस्थानम मंदिर में दर्शन के लिए गया था और जब मैं प्रसाद में मिले लड्डू का सेवन करने लगा तो मुझे उसमें मरा हुआ काकरोच मिला।’
इस शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्यकारी अधिकारी श्रीनिवासराव ने कहा कि वो दावे की सच्चाई जानने के लिए सीसीटीवी कैमरे से जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही ये भी जांच रहे हैं कि क्या कोई भ्रामक सूचना जानबूझकर फैलाई जा रही है। मंदिर प्रशासन द्वारा जहां प्रसाद पैक किया जाता है उसकी भी समीक्षा की जा रही है।
बंदरों की नसबंदी का फैसला! बढ़ती आबादी से तंग आकर राज्य ने उठाया बड़ा कदम
प्रसिद्ध श्रीशैलम देवस्थानम मंदिर में दुनिया भर से भक्त आते हैं। यहां रोजाना हजारों भक्त प्रसाद को खाते हैं। अब वीडियो सामने आने के बाद से भक्तों में घबराहट है। मंदिर परिसर के अंदर भी भक्त सतर्कता बरत रहे हैं।