वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
South Delhi Girl Monthly Expenses : सोशल मीडिया पर साउथ दिल्ली की एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने एक महीने के खर्च का पूरा ब्योरा साझा किया है। आमतौर पर लोग अपने खर्चों को लेकर खुलकर बात नहीं करते, लेकिन इस वीडियो में महिला ने बिना किसी झिझक के बताया कि उसने एक महीने में करीब ₹2 लाख खर्च किए।
साउथ दिल्ली को पहले से ही देश के सबसे अमीर इलाकों में गिना जाता है, ऐसे में जब एक लड़की ने अपने खर्चों की लिस्ट सामने रखी, तो लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ गई। वीडियो में वह खुद को “दो इनकम वाली साउथ दिल्ली की लड़की” बताती है और हर कैटेगरी में हुए खर्च को विस्तार से समझाती है।
महिला के मुताबिक, उसका सबसे बड़ा खर्च इन्वेस्टमेंट पर हुआ। उसने बताया कि नवंबर महीने में उसने SIP के जरिए करीब ₹70,000 का निवेश किया। इसके बाद कंटेंट क्रिएशन से जुड़ा खर्च सामने आया, जिसमें शूटिंग, इक्विपमेंट और सैलरी मिलाकर लगभग ₹44,800 खर्च हुए।
ट्रैवल पर उसका खर्च ₹23,900 रहा, जो आम दिनों से कम था क्योंकि उसने अपने माता-पिता के रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल किया। इसके अलावा शॉपिंग पर ₹25,000, खाने-पीने पर करीब ₹17,000 और माचा-कॉफी पर ₹7,000 खर्च किए गए। ग्रूमिंग और मेंटेनेंस पर ₹5,000 और पर्सनल ट्रेनिंग पर ₹6,000 खर्च होने की भी जानकारी दी गई।
ये खबर भी पढ़ें : मेट्रो में सीट को लेकर एक अंकल और लड़के के बीच हुई मजेदार नोकझोंक, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए लोग
वायरल वीडियो में महिला ने यह भी बताया कि ये खर्च उसे बाकी महीनों के मुकाबले कम लगे। इंस्टाग्राम पर @yuks.explores नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई उसकी इनकम जानना चाहता है, तो कोई खर्च ट्रैक करने की ट्रिक पूछ रहा है।
कुछ यूजर्स ने इन्वेस्टमेंट को समझदारी भरा कदम बताया, तो कुछ ने खर्चों को जरूरत से ज्यादा कहा। कुल मिलाकर यह वीडियो न सिर्फ वायरल हो गया है, बल्कि लोगों को अपने खर्च और फाइनेंशियल प्लानिंग पर सोचने पर भी मजबूर कर रहा है।